इन 4 राशि वालों की किस्‍मत बदलने वाले हैं 'राहु', वजह जानकर फूले नहीं समाएंगे!
Advertisement
trendingNow11117029

इन 4 राशि वालों की किस्‍मत बदलने वाले हैं 'राहु', वजह जानकर फूले नहीं समाएंगे!

राहु को ज्‍योतिष में क्रूर ग्रह माना गया है लेकिन वे शुभ फल भी देते हैं. इस साल होने जा रहा राहु का गोचर 4 राशि वालों के लिए किस्‍मत बदलने वाला साबित हो सकता है. 

फाइल फोटो

नई दिल्‍ली: ज्‍योतिष शास्‍त्र में राहु को पापी और क्रूर ग्रह माना गया है. इसका बुरा असर जिंदगी में कई मुसीबतें लाता है. कुंडली में राहु की बुरी स्थिति कठोर वाणी, त्वचा के रोग, गंभीर बीमारी का शिकार बनाता है. हालांकि यह धार्मिक यात्राओं और राजनीति का भी कारक है. आमतौर पर राहु को लेकर लोगों के मन में शनि जैसी डर की भावना रहती है. जबकि ऐसा नहीं है कि राहु हमेशा अशुभ फल ही देते हैं. वे शुभ फल भी देते हैं. धीमी चाल चलने वाले राहु देव 18 महीने बाद 12 जुलाई, 2022 को अपनी राशि बदलने जा रहे हैं. राहु का यह राशि परिवर्तन 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. 

  1. जुलाई में राशि बदलेंगे राहु 
  2. 4 राशि वालों की चमक जाएगी किस्‍मत 
  3. कमाएंगे ढेर सारा पैसा 
  4.  

इन राशियों को होगा तगड़ा लाभ 

मिथुन (Gemini): मिथुन राशि के जातकों को राहु का गोचर मेहनत का पूरा फल दिलाएगा. खासतौर पर प्रशासनिक सेवाओं से जुड़े लोगों को बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है. कारोबारियों के लिए भी अच्‍छा समय है. निवेश करना लाभ देगा. 

कर्क (Cancer): कर्क राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर खूब धन लाभ कराएगा. उनकी आर्थिक स्थिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. हर काम में तारीफ मिलेगी. कारोबार में तेजी आएगी. निवेश के लिए यह समय अच्‍छा है. 

यह भी पढ़ें: तेजी से तरक्‍की, खूब सारा पैसा चाहते हैं तो तुरंत कर लें ऑफिस टेबल के ये आसान उपाय

वृश्चिक (Scorpio): वृश्चिक राशि वालों के लिए राहु का राशि परिवर्तन पैसा कमाने के कई मौके ला रहा है. इस समय में जमकर पैसे कमाएंगे और बड़ी बचत भी करेंगे. जो लोग नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उनके लिए यह समय अच्‍छा रहेगा. निवेश में तगड़ा फायदा होगा. प्रमोशन के प्रबल योग हैं. 

कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के जातकों के लिए राहु का गोचर खूब लाभ कराएगा. आय बढ़ेगी. व्‍यापारियों को बड़े मुनाफे होंगे. इतना पैसा कमाएंगे कि तगड़ा बैंक बैलेंस बनाने में कामयाब रहेंगे. निवेश, शेयर मार्केट से लाभ होगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news