rai ke totke In Hindi: रसोई में काम आने वाली छोटी सी राई कई समस्याओं को दूर कर सकती है. दुकान हो या मकान राई से जुड़े कुछ टोटकों को आजमाने के लाभ तुरंत देखे जा सकते हैं. आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं.
Trending Photos
Rai ka Upay for financial problem: आमतौर पर राई खान पान में इस्तेमाल की जाने वाली चीज है. इसके सेहत संबंधी भी कई लाभ बताए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि रसोई में काम आने वाली इस छोटी सी राई के कुछ टोटके भी है जिसके इस्तेमाल से कई बड़ी समस्याओं को जीवन से दूर किया जा सकता है. राई के कुछ टोटकों या राई के उपायों के बारे में आपको जानना चाहिए ताकि घर में सुख-शांति व समृद्धि का प्रवेश हो सके. आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं. ताकि आप इनका इस्तेमाल कर आर्थिक से लेकर कई और समस्याओं से पार पा सकें.
ये हैं राई के उपाय
राई के उपाय को लेकर हमेशा से चर्चा होती रही है. इसके उपायों से दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदला जा सकता है. किस्मत के साथ न दने पर, परेशानियों का घेरा बने रहने पर, राई के कुछ उपाय कर सकते हैं. आइए कुछ उपायों के बारे में जानें.
दरिद्रता, परेशानी और रोग से छुटकारा
एक घड़े में पानी भर लें और उसमें कुछ राई के पत्ते डालें. शनिवार को उसी घड़े के जल से स्नान कर लें. ऐसा करने से बुरा समय खत्म हो सकेगा. दरिद्रता, परेशानी और रोग से छुटकारा मिल सकेगा.
व्यापार में होगी वृद्धि
व्यापर या दुकान में आय में वृद्धि चाहिए तो रविवार को तीन अलग बर्तन में थोड़ी राई ले और काले तिल ले, साबुत धनिया ले और व्यापार वाली जगह या दुकान में रख दें. इस चीजों को ऐसी दगह रखें कि कोई देख न सके. मंद व्यापार दौड़ पड़ेगा. ग्राहकों की संख्या बढ़ेंगी.
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
लाख कोशिशों के बाद भी अगर कर्ज उतारे नहीं उतर रहा है तो शुक्ल पक्ष के पहले शनिवार को रात के समय चौराहे पर दाएं हाथ की राई को बाएं तरफ व बाएं हाथ की राई को दाईं ओर क्रॉस करके फेंक आएं. इस दौरान मुख पूर्व दिशा की ओर हो, इसका ध्यान रखें. ऐसा करने के बाद चौराहे पर सरसों के तेल का दोमुखी दीया जलाएं घर की ओर आ जए. पीछे मुड़कर न देखें. कर्ज उतर सकेगा.
नजर दोष से मुक्ति
राई का इस्तेमाल नजर दोष को दूर करने के लिए भी किया जाता है. घर में कोई गंभीर बीमारी से जूझ रहा हो तो आम की लकड़ी में आग जलाकर सात राई के दाने, सात लाल मिर्च व सात चुटकी नमक बाएं हाथ से पीड़ित के ऊपर से सात बार उतार लें. इनको आग में डालकर जलाए, बुरी नजर उतर जाएगी.
काम बनने लगेंगे
अगर किसी काम को शुरू अच्छे से कर रहे हैं लेकिन आखिर में काम बिगड़ जाता है तो गुरुवार के दिन राई का दान करने से लाभ हो सकता है रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)