Rashifal February 16 2022: मकर (Capricorn) राशि वाले लोगों को लाभ के अवसर मिलेंगे. वहीं मीन (Pisces) राशि वाले लोगों को भेंट और उपहार की प्राप्ति संभव है. वृश्चिक (Scorpio) राशि वाले लोगों की पुराने संगी-साथियों से मुलाकात होगी.
Trending Photos
Rashifal/Horoscope February 16, 2022: एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए बुधवार का दिन कैसा रहने वाला है. बुधवार को सिंह (Leo) राशि वाले लोगों को स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. वहीं तुला (Libra) राशि वाले लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है.
मेष (Aries): इस बुधवार सामाजिक कार्य करने में आपका मन लगेगा. आपकी योजना फलीभूत होगी. कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है. साथ ही कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा. नौकरी में आपके अधिकार बढ़ सकते हैं. इसके अलावा आपको शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड से लाभ होगा. आपकी आय में वृद्धि होगी. आपको मान-सम्मान मिलेगा. अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृषभ (Taurus): बुधवार के दिन आपको चोट और रोग से कष्ट हो सकता है जिसके कारण आपको बेचैनी रहेगी. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. आपका पूजा-पाठ में मन लगेगा. साथ ही सत्संग का लाभ मिलेगा. राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. आपका व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा. परिवार और मित्रों का सहयोग मिलेगा.
ये भी पढें: कर्ज के बोझ तले दबे रहते हैं ऐसे लोग, जिनकी कुंडली के ये ग्रह होते हैं अशुभ
मिथुन (Gemini): इस बुधवार आपका पार्टी और पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा. आनंद के साथ आपका समय व्यतीत होगा. मनपसंद व्यंजनों का लाभ मिलेगा. आपके रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे. व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा. साथ ही आपकी नौकरी में वृद्धि होगी. किसी व्यक्ति से आपकी बहस हो सकती है.
कर्क (Cancer): आपका स्वास्थ्य कमजोर रहेगा इसलिए सावधानी बरतें. आपको बुरी खबर मिल सकती है. इस बुधवार भागदौड़ ज्यादा रहेगी. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. मेहनत ज्यादा होगी लेकिन लाभ में कमी रह सकती है. साथ ही कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
सिंह (Leo): इस बुधवार नौकरी में आपके कार्य की प्रशंसा होगी. मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा. स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे. साथ ही शारीरिक कष्ट संभव है. भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है इसलिए विवेक से कार्य करें.
ये भी पढें: महाशिवरात्रि पर बन रहा पंचग्रही योग, इस विधि से पूजा करने पर मिलेगा मनचाहा वरदान
कन्या (Virgo): बुधवार के दिन आपका सामाजिक कार्य करने का मन करेगा. आपको मान-सम्मान मिलेगा. मेहनत का फल मिलेगा. साथ ही कारोबार में वृद्धि के योग हैं. इस बुधवार आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. निवेश शुभ रहेगा. नौकरी में अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे. शत्रु और ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधानी आवश्यक है.
तुला (Libra): चोट और दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है. पुराना रोग उभर सकता है. साथ ही वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. किसी व्यक्ति विशेष से आपकी कहासुनी हो सकती है. आपके स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. इस बुधवार नकारात्मकता हावी रहेगी. आप कीमती वस्तुएं संभालकर रखें.
वृश्चिक (Scorpio): बुधवार के दिन आपके पुराने संगी-साथियों से आपकी मुलाकात होगी. आपको उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी. इस बुधवार आपका फालतू खर्चा होगा. स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है. साथ ही आपका आत्मसम्मान बना रहेगा. आप जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. भाइयों का सहयोग मिलेगा. इसके अलावा कारोबार से आपको लाभ होगा.
ये भी पढें: रत्नों की अंगूठी पहनने के बाद भी नहीं बदल रही है किस्मत, तो जरूर करें ये काम
धनु (Sagittarius): बुधवार को होने वाली यात्रा लाभदायक रहेगी. संतान पक्ष से बुरी खबर मिल सकती है. डूबी हुई रकम प्राप्त होगी. व्यापार-व्यवसाय से मनोनुकूल लाभ होगा. साथ ही नौकरी में आपको प्रशंसा मिलेगी. जल्दबाजी से काम बिगड़ सकते हैं. नए उपक्रम प्रारंभ करने संबंधी योजना बनेगी.
मकर (Capricorn): इस बुधवार दुष्टजनों से सावधानी आवश्यक है. फालतू खर्च पर आपका नियंत्रण नहीं रहेगा. हल्के मजाक करने से बचें. अपेक्षित काम में विलंब होगा. आप बेकार की बातों पर ध्यान न दें और अपने काम से काम रखें. आपको लाभ के अवसर मिलेंगे. विवेक का प्रयोग करें.
कुंभ (Aquarius): बुधवार के दिन आपको राजकीय सहयोग मिलेगा. सरकारी कामों में सहूलियत होगी. जीवनसाथी से आपको सहयोग मिलेगा. घर में सुख-शांति रहेगी. कारोबारी अनुबंध हो सकते हैं. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. इस बुधवार आपको पार्टनरों से सहयोग मिलेगा. बुधवार को झंझटों में न पड़ें.
मीन (Pisces): इस बुधवार आप बेरोजगारी दूर करने के प्रयास में सफल रहेंगे. भेंट और उपहार की प्राप्ति संभव है. साथ ही व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. शेयर मार्केट और म्यूचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी. साथ ही कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी. लेकिन जल्दबाजी न करें.