Remedies for Vastu Dosh: बिना तोड़-फोड़ के भी दूर कर सकते हैं घर के बड़े वास्‍तु दोष! ये हैं आसान तरीके
Advertisement
trendingNow11214501

Remedies for Vastu Dosh: बिना तोड़-फोड़ के भी दूर कर सकते हैं घर के बड़े वास्‍तु दोष! ये हैं आसान तरीके

Vast Dosh Remedies: वास्‍तु दोषों को तुरंत दूर कर लेना ही बेहतर होता है, वरना ये घर के लोगों की तरक्‍की, आर्थिक स्थिति, सेहत, रिश्‍तों आदि पर बुरा असर डालते हैं. वास्‍तु दोषों को बिना तोड़-फोड़ किए हुए भी दूर किया जा सकता है. 

फाइल फोटो

Vastu Dosh Remedies for Home: तरक्‍की करने की तमाम कोशिशें बेकार जा रही हों, घर के लोगों को बार-बार बीमारियां घेर रही हों, धन हानि हो रही हो, तो इसके पीछे वास्‍तु दोष कारण हो सकता है. अब कई लोगों के मन में संदेह उठता है कि इसके लिए काफी तोड़-फोड़ करनी पड़ेगी. जबकि ऐसा नहीं है. वास्‍तु शास्‍त्र में कुछ ऐसे उपाय भी बताए गए हैं, जिनकी मदद से घर में बिना तोड़-फोड़ और भारी बदलाव किए बिना भी आसानी से वास्‍तु दोषों को दूर किया जा सकता है. 

ये हैं वास्‍तु दोष दूर करने के कारगर उपाय 

- यदि घर के लोगों की तरक्‍की में रुकावटें आ रही हों, नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ी हुई हो तो घर के उत्तर-पूर्वी कोने में उड़ते हुए पक्षियों की तस्वीर, नदियों या उगते सूरज की तस्वीर लगाएं. साथ ही इस कोने को साफ-सुथरा रखें. ऐसा करने से तेजी से तरक्‍की होगी और धन लाभ होगा. 

- किचन का वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक सही दिशा में होना, साथ ही पानी, गैस चूल्‍हे, फ्रिज, डाइनिंग आदि का सही जगह पर होना बेहद जरूरी है. यदि ऐसा न हो तो इसका असर घर के लोगों की सेहत, आय आदि सभी पर पड़ता है. ऐसे में किचन संबंधी सभी वास्‍तु दोषों को दूर करने के लिए किचन के अग्नि कोण में लाल बल्ब लगा दें और इसे जलाकर रखें. इससे किचन के वास्‍तु दोष का दुष्‍प्रभाव दूर हो जाता है. 

- घर के पश्चिमी हिस्‍से में कोई दोष हो तो इस दशिा में शनि यंत्र स्‍थापति करें और कुछ ही दिन में असर देखें. 

- वायव्‍य दिशा के वास्‍तु दोषों को दूर करने के लिए इस दिशा में हनुमान जी की फोटो लगाएं. साथ ही रोज हनुमान जी के चित्र के सामने बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ें. इसके अलावा इस जगह पर एक्‍वेरियम रखना या रोज ताजे फूलों का गुलदस्‍ता रखना भी प्रभावी असर देता है. 

यह भी पढ़ें: Dhan Prapti Ke Upay: पैसों की तंगी दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय! मेन गेट पर लगा लें इनमें से कोई एक चीज

- घर के मुख्‍य द्वार पर गणपति का चित्र लगाना कई वास्‍तु दोषों का निदान है. इससे घर में खूब सुख-समृद्धि आती है. 

- घर की पूर्व दिशा के वास्‍तु दोष को दूर करने के लिए इस दिशा में सूर्य की तस्‍वीर या 7 घोड़ों के रथ पर सवार सूर्य देव की तस्‍वीर लगाएं. साथ ही इस दिशा में उजाला रखने की व्‍यवस्‍था करें. इससे बहुत जल्‍दी सकारात्‍मक असर दिखेगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news