Chintpurni Mata Mandir: हिमाचल प्रदेश के ऊना में स्थित शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी मंदिर का प्रसाद अब श्रद्धालु घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे. मंदिर प्रशासन ने प्रसाद के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू कर दी है.
Trending Photos
Shaktipeeth in Himachal Pradesh: भारत के मंदिरों में दुनिया भर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. इन मंदिरों में चार धाम, माता के शक्तिपीठ, ज्योतिर्लिंग प्रमुख हैं. हिमाचल प्रदेश में कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, इनमें से एक है ऊना स्थित मां चिंतापूर्णी मंदिर. चिंतापूर्णी मंदिर शक्तिपीठ है. चिंतापूर्णी माता मंदिर में देश-दुनिया से लोग मातारानी के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद पाने के लिए पहुंचते हैं. अब इस माता मंदिर का पवित्र प्रसाद लोग घर बैठे पा सकेंगे.
ऑनलाइन प्रसाद बुकिंग सेवा शुरू
अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक नई सेवा शुरू की गई है. इसके तहत अब भक्तगण माता चिंतापूर्णी मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगवा सकेंगे. इस नई सेवा की शुरुआत करते हुए उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मां चिंतपूर्णी के दरबार को भव्य रूप दिया जा रहा है और श्रद्धालुओं को बेहतर व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है.
दरअसल, मां चिंतपूर्णी के प्रसाद के लिए भारी मांग थी और अब इसे 1,100 रुपये में घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है. इस योजना के तहत सभी श्रद्धालुओं के लिए मां की चुन्नी, प्रसाद, भोग और चरणामृत उपलब्ध रहेगा.
माता के होंगे '3-डी दर्शन'
माता चिंतापूर्णी मंदिर में मातारानी के दर्शन करने के लिए '3-डी दर्शन' की सुविधा भी शुरू की गई थी. इस सुगम दर्शन योजना को भारी सफलता मिली. इस योजना के जरिए चिंतपूर्णी मंदिर को श्रद्धालुओं से एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि प्राप्त हुई है.
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिकता से काम कर रही है और इसी के तहत धार्मिक स्थलों तक परिवहन निगम की बसें भी चलाई जा रही हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)