Shaniwar Upay: कुंडली में कमजोर शनि खाली कर देता है तिजोरी का धन, कंगाली की कगार पर आ जाता है व्यक्ति
Advertisement
trendingNow12114302

Shaniwar Upay: कुंडली में कमजोर शनि खाली कर देता है तिजोरी का धन, कंगाली की कगार पर आ जाता है व्यक्ति

Shaniwar Ke Upay: कुंडली में किसी भी ग्रह के कमजोर होने पर उसका नकातात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. कुंडली में शनि का कमजोर होना आपकी बर्बाद कर सकता है. ऐसे में शनि के कमजोर होने पर इस लक्षणों को ध्यान रखते हुए इन उपायों को अपनाया जा सकता है.

 

shaniwar ke upay

Shaniwar Ki Katha: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में किसी भी ग्रह के कमजोर होने पर व्यक्ति को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं, कुंडली में शनि के कमजेर होने पर जातक की जिंदगी में उठा-पटक चलती रहता है, जो आपके जीवन में स्ट्रेस बढ़ा सकता है. शनि का कमजोर होना आपको तन,मन और धन तीनों से बीमार कर सकता है. मानसिक स्थिति भी गड़बड़ हो सकती है. इस दौरान आपके घर वाले भी आपसे परेशान हो जाएंगे.  ऐसे में आज आपको बताने जा रहे हैं कि शनि के कमजोर होने के क्या लक्षण होते हैं और व्यक्ति को समय से किन उपायो को कर लेना चाहिए. 

कुंडली में कमजोर शनि के लक्षण

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में शनि कमजोर स्थिति में होता है, तो उसे धन-संपत्ति का नाश होता है. वैभव खत्म होने लगता है. 

- व्यक्ति हर समय विवाद की स्थिति में रहता है. इतना ही नहीं, उस पर कोई कलंक या झूठा आरोप लगाता है. 

- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति शराब, जुआ जैसी गंदी आदतों का शिकार हो सकता है. 

- बनते काम में अड़चनों का आना, व्यक्ति का कर्ज में डूब जाना और उसका कोई हिस्सा गिरना शनि कमजोर होने के लक्षण हैं. 

- व्यक्ति बाल झड़ने लगते हैं, आंख खराब होने लगती है और कान में दर्द रहता है. 

- कुंडली में शनि के कमजोर होने पर व्यक्ति को शारीरिक कमजोरी, पेट दर्द, टीबी, कैंसर, सर्दी-जुकाम, अस्थमा जैसे रोग बनने लगते हैं. 

कमजोर शनि को मजबूत करने के उपाय 

- अगर आपकी कुंडली में शनि कमजोर है, तो हनुमान जी की पूजा करें. शनिवार के दिन हनुमान जी को सिर से लेकर पैर तक चमेली के तेल में सिंदूर मिलाकर चढ़ाने से विशेष लाभ होता है.

- शनिवार के दिन शनिदेव के लिए व्रत रखें. इसके साथ ही काले कंबल और अनाज का दान करें. 

- अगर शनि को सही करना चाहते हैं जीवन में अनुशासन जरूर लाएं. 

- शनिदेव की आराध्य भगवान शिव जी हैं. ऐसे में शनिदोष की शांति के लिए शनिवार के दिन भगवान शिव की पूजा करें. 

- गरीबों की मदद ज्यादा से ज्यादा करें. उनके प्रति दयावान रहें. इससे शनि मजबूत होता है. 

- इसके अलावा, नहाने के पानी में तिला का तेल मिलाकर उससे स्नान करें. ये आपके कमजोर शनि को मजबूत बनाने में मदद करता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news