विवाह मुहूर्त 2024: 29 जून को शुक्र का उदय, फिर से गूंजेंगी शहनाइयां, मांगलिक कार्यों से हटेगा बैन
Advertisement
trendingNow12301735

विवाह मुहूर्त 2024: 29 जून को शुक्र का उदय, फिर से गूंजेंगी शहनाइयां, मांगलिक कार्यों से हटेगा बैन

शुक्र उदय 2024 : शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों के लिए शुक्र ग्रह का उदित होना जरूरी है. इस समय शुक्र अस्‍त हैं जिसके कारण मई-जून में विवाह नहीं हुए. अब जानिए जुलाई 2024 के विवाह मुहूर्त. 

विवाह मुहूर्त 2024: 29 जून को शुक्र का उदय, फिर से गूंजेंगी शहनाइयां, मांगलिक कार्यों से हटेगा बैन

Venus Rise 2024 : इस साल गर्मी में शादियों का सीजन सूना ही रहा. गुरु और शुक्र अस्‍त होने से मई और जून में विवाह मुहूर्त ही नहीं थे. अब 61 दिन अस्‍त रहने के बाद शुक्र उदय होने जा रहा है, जिससे जुलाई में लग्‍न शुरू होंगे. इसके साथ ही सारे मांगलिक कार्य जैसे- गृह प्रवेश, मुंडन, जनेऊ संस्‍कार आदि भी शुरू हो जाएंगे. लेकिन इसके बाद देवशयनी एकादशी से एक बार फिर शुभ-मांगलिक कार्यों पर 4 महीनों के लिए रोक लग जाएगी. नवंबर में देवउठनी एकादशी पर चातुर्मास खत्‍म होने के बाद ही ये शुभ कार्य हो सकेंगे. यही वजह है कि साल 2024 में शादी के शुभ लग्‍न बहुत कम हैं. 

29 जून 2024 को होगा शुक्र उदय 

आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी पर 29 जून को रात 7:52 बजे शुक्र पश्चिम दिशा में उदय होंगे. शुक्र उदय होते ही मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे. दरअसल, ज्योतिष के अनुसार नौ ग्रहों में गुरु, शुक्र और सूर्य का उदय होना बहुत जरूरी माना गया है. बीते 29 अप्रैल 2024 को शुक्र अस्‍त हो गए थे. इसके बाद 6 मई 2024 को गुरु अस्त हो गए. इसके बाद गुरु उदय हुआ लेकिन शुक्र अभी भी अस्‍त हैं. इसके चलते मई और जून माह में एक भी लग्न नहीं था. 

जुलाई 2024 में विवाह मुहूर्त 

शुक्र उदय के बाद फिर से शहनाइयां बजेंगी और जुलाई में विवाह होंगे. जुलाई महीने में विवाह के 6 ही मुहूर्त हैं. जुलाई में 7, 9, 11, 12, 13 और 15 तारीख को ही शादी के लिए मुहूर्त है. 

इसके बाद 17 जुलाई को हरिशयनी एकादशी से शुभ कामों पर बैन लग जाएगा और चातुर्मास शुरू हो जाएगा. 

साल 2024 की दूसरी छमाही में भी मुहूर्त का अकाल 

साल 2024 के बचे हुए महीनों में भी शादी के लिए कम ही मुहूर्त हैं. दरअसल नवंबर में देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह से शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. 11 नवंबर 2024 को देवउठनी एकादशी है. जिससे नवंबर में 17, 18, 22, 23, 24, 25 व 26 तारीख को विवाह मुहूर्त हैं. इसके बाद दिसंबर में  2, 3, 4, 5, 9, 10,13 और 14 तारीख को ही शुभ मुहूर्त है. 

इसके बाद दिसंबर में सूर्य के धनु राशि में प्रवेश करते ही खरमास प्रारंभ हो जाएगा और फिर से एक महीने के लिए शुभ कार्य बंद हो जाएंगे. इस तरह इस साल विवाह के लिए कम मुहूर्त रहेंगे. 

(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news