Lotus in Dream meaning in Swapna Shastra: सपने में वैसे तो कई ऐसे दृश्य दिखते हैं जिनके बारे में समझना एक गहरा रहस्य होता है लेकिन इतना जरूर है कि सपने हमारे जीवन को लेकर कई गहरे संकेत देता है.
Trending Photos
Lotus in Dream meaning in hindi : सपने हमारे जीवन से जुड़े कई संकेत देते हैं. सपनों पर वैसे तो किसी का नियंत्रण नहीं है लेकिन इतना जरूर है कि सोते हुए दिखाई देने वाले सपनों के संकेत समझने की कोशिश की जाए. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने हमें भविष्य को लेकर गहरे संकेत देते हैं. कई बार हमें शुभ सपने आते हैं तो कई बार हम जो सपने देखते हैं उनके अशुभ संकेत भी होते हैं. आइए जानें स्वप्न शास्त्र के अनुसार उस सपने का क्या संकेत होता है जिसमें कमल के फूल दिखाई देते हों.
जीवन में सकारात्मक बदलाव
अगर कोई व्यक्ति अपने सपने में कमल का फूल देखता है तो ऐसे सपने को बहुत शुभ माना जाता है और ऐसे सपने को देखने वाला भाग्यशाली माना जाता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर कोई व्यक्ति सपने में कमल का फूल देखे तो ऐसे संकेत मिलते हैं कि जल्दी ही उसके जीवन में सकारात्मक बदलाव होने वाले हैं.
धन और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी की कृपा
कमल का फूल धन और ऐश्वर्य की देवी लक्ष्मी को अति प्रिय है और इस फूल को माता लक्ष्मी के प्रतीक के रूप में भी देखा जाता है. वहीं, स्वप्न शास्त्र की मानें तो सपने में अगर कमल का फूल दिखता है तो संकेत मिलता है कि व्यक्ति को जल्दी ही धन का लाभ होने वाला है. जल्द ही व्यक्ति मालामाल होने वाले हैं. इस तरह के सपने धन प्राप्ति के रास्ते खुलने के संकेत देते हैं और रुके हुए पैसों के मिलने की उम्मीद बढ़ जाती है.
मां सरस्वती की कृपा
मां लक्ष्मी के अलावा कमल का फूल विद्या की देवी मां सरस्वती को भी अति प्रिय हैं. मां शारदे स्वयं कमल के फूल पर विराजमान होती है. इस तरह अगर कमल के फूल को कोई व्यक्ति सपने में देखता है तो इससे एक संकेत ये भी मिलता है कि व्यक्ति पर मां शारदे की विशेष कृपा बरसने वाली है. सपने में कमल का फूल देखना इस ओर इशारा करता है कि व्यक्ति अपने लक्ष्य को पाने में जल्द ही सफल होने वाला है.
तालाब में कमल का फूल
ऐसे कहा जाता है कि सपने में अगर किसी तालाब में कमल का फूल खिलते देखा गया हो तो यह सपना संकेत देता है कि व्यक्ति जल्दी ही किसी पुराने रोग से मुक्ति पाने वाला है. स्वप्न शास्त्र की मानें तो जल्दी ही रोगों से मुक्ति मिल सकती है. वहीं परिवार के सदस्यों के रोग मुक्त होने का भी यह सपना संकेत देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रही भगवान की टूटी मूर्ति तो हो जाएं सतर्क, धन से लेकर भक्ति तक, मिल रहे हैं ये गहरे संकेत
और पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में बार बार दिख रहे हैं पितृ, जानें पूर्वज क्या दे रहे हैं गहरे संकेत