Vastu Tips: रोटी बनाने वाले तवे का भी है वास्‍तु से खास कनेक्‍शन, जानिए किस्‍मत चमकाने के तरीके
Advertisement
trendingNow1976114

Vastu Tips: रोटी बनाने वाले तवे का भी है वास्‍तु से खास कनेक्‍शन, जानिए किस्‍मत चमकाने के तरीके

यदि घर में चीजें सही जगह पर रखी हों और उनको उपयोग करने का तरीका वास्‍तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) के अनुरूप हो तो घर में खुशियां और बरकत बनी रहती है. इसमें रोटी बनाने वाला तवा भी बहुत अहम है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: घर में रखी कमोबेश हर चीज का वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) से कनेक्‍शन होता है. यहां तक कि रोटी बनाने में उपयोग होने वाला तवा (Tawa) भी वास्‍तु (Vastu) के लिहाज से बहुत अहम है. तवे पर बनी रोटी व्‍यक्ति को एनर्जी देती है. तवे का सही तरह से उपयोग करना और इस दौरान वास्‍तु के नियमों (Vastu Tules for Tawa) का ध्‍यान रखना घर के लोगों की किस्‍मत (Luck) बदल सकता है. आज हम तवे के उपयोग संबंधी वास्‍तु नियम और उससे हमारी जिंदगी पर होने वाले असर को जानते हैं. 

  1. किस्‍मत चमका सकता है रोटी बनाने वाला तवा 
  2. रोजाना धोकर ही इस्‍तेमाल करें तवा
  3. उपयोग के बाद नींबू-नमक से रगड़ें 

तवे से खत्‍म करें घर की निगेटिव एनर्जी 

तवा (Bread making pan) घर की निगेटिव एनर्जी को खत्‍म करके सकारात्‍मकता लाने में बहुत अहम है. इसके अलावा तवे के जरिए कुछ वास्तु उपाय करके अपनी किस्‍मत भी चमकायी जा सकती है क्‍योंकि तवा राहु के बुरे असर को खत्‍म करता है. 

- कई घरों में तवे को रोजाना साफ नहीं किया जाता है. ऐसा कतई न करें. हमेशा तवा धोकर, साफ करके ही उस पर रोटी बनाएं. 
- रोटी बनाने के लिए तवे को चूल्‍हे पर चढ़ाने के बाद उस पर पहले थोड़ा सा नमक डालें, बाद में रोटी बनाएं. इससे राहु का नकारात्‍मक असर खत्‍म होता है. लेकिन ध्‍यान रहे कि नमक में कोई अन्‍य मसाला न मिला हो. 
- तवे को खुली जगह पर न रखें और ना ही इसे उल्‍टा करके रखें. झाड़ू की तरह तवे को भी दूसरों की नजर से बचाकर रखें. 

यह भी पढ़ें: Astrology: करियर-बैंक बैलेंस के लिए बेहद शुभ है गुरु का राशि परिवर्तन, जानिए सभी राशियों पर असर

- रोजाना रोटी बनाते समय पहली रोटी गाय या किसी पक्षी के लिए अलग निकाल लें. घर की निगेटिव एनर्जी को खत्‍म करने के लिए यह सबसे अच्‍छा उपाय है कि पहली रोटी किसी जानवर या पक्षी को खिलाई जाए. 
- रोटी बनाते समय मन के विचार भी सकारात्‍मक रखें क्‍योंकि भोजन बनाने वाले व्‍यक्ति के विचारों का असर भी भोजन पर पड़ता है. 
- तवा ठंडा होने के बाद उस पर नींबू-नमक रगड़ना अपनी किस्‍मत को रगड़कर चमकाने जैसा है. 
- कभी भी गर्म तवे पर पानी न डालें, इससे होने वाली आवाज बहुत अशुभ होती है और संकट का कारण बन सकती है. 
- इस्‍तेमाल के बाद तवे को भोजन बनाने वाली जगह के बाईं तरफ रखें, ऐसा करना शुभ होता है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news