ये घटनाएं देती हैं Shani की अशुभ छाया के संकेत, इन Remedies से मिलेगी राहत
Advertisement
trendingNow1913274

ये घटनाएं देती हैं Shani की अशुभ छाया के संकेत, इन Remedies से मिलेगी राहत

यदि बार-बार आर्थिक हानि हो, बनते काम बिगड़ रहे हों, कीमती चीजें गुम रही हों तो ये शनि (Saturn)की अशुभ छाया के संकेत हो सकते हैं. जानते हैं कि शनि के प्रकोप को कैसे पहचानें और उनसे कैसे बचें. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: शनि का प्रतिकूल होना बहुत कष्‍टकारी हो सकता है. ऐसे में शनि ग्रह (Shani Grah) के दोषों को दूर करने के लिए उपाय करना थोड़ी राहत देता है. जिन लोगों की कुंडली नहीं है, या जो लोग शनि ग्रह के दोषों को लेकर अनभिज्ञ हैं, वे लोग कुछ संकेतों (Indications) के जरिए यह जान सकते हैं कि उन पर शनि ग्रह प्रतिकूल असर डाल रहे है. ज्‍योतिर्विद् मदन गुप्‍ता सपाटू से जानते हैं कि वे कौन से संकेत हैं, जो बताते हैं कि व्‍यक्ति पर शनि की अशुभ छाया है. साथ ही शनि के अशुभ प्रभावों को दूर करने के उपायों (Remedies) के बारे में भी जानते हैं. 

  1. शनि के अशुभ प्रभाव दे सकते हैं कई तरह के कष्‍ट 
  2. शनि के कारण होती है पैरों में तकलीफ, आर्थिक हानि 
  3. आसान उपायों से पा सकते हैं राहत  

ये घटनाएं देती हैं शनि के बुरे प्रभाव का इशारा

- शनि के अशुभ प्रभाव के कारण व्‍यक्ति को पैरों से संबंधित कोई बीमारी हो सकती है.
- व्यक्ति का क्षमता से अधिक काम करना और उसके बाद भी उसे उस काम का श्रेय नहीं मिलना. 
- लगातार आर्थिक नुकसान होना या बनते हुए काम बिगड़ जाना. 
- घर के पालतू काले जानवर (जैसे- काला कुत्ता या भैंस) की मृत्यु हो जाना. 
- बहुत मेहनत करने के बाद व्‍यक्ति को उसका न के बराबर फल मिलना. 
- कोई झूठा आरोप लगना और उसके कारण कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने की स्थिति बनना. 

यह भी पढ़ें: Garuda Purana में इन 5 कामों को बताया गया है निषिद्ध, वरना Misfortune से हो सकता है सामना

VIDEO

- शनि के अशुभ प्रभाव के कारण नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 
- किसी महंगी चीज का खो जाना या चोरी होना. 
- घर की दीवारों पर बार-बार पीपल के पौधे उगना. 
- घर के कोनों में मकड़ियां बार-बार जाल बनाएं तो भी समझ लें कि भगवान शनि देव की आपके ऊपर काली छाया पड़ने वाली है.
- चींटियों का आना भी शनि के अशुभ प्रभाव का संकेत देता है.
- काली बिल्लियों का आपके घर के आस-पास रहना भी शनि के अशुभ छाया का संकेत होता है.

शनि देव के प्रकोप से बचने के उपाय 

रोजाना हनुमान चालीसा पढ़े. कौवे को रोटी खिलाएं. भिखारी, निर्बल-दुर्बल या अशक्त व्यक्ति, सेवकों और सफाई कर्मियों को दान दें. तिल, उड़द, भैंस, लोहा, तेल, काला वस्त्र, काली गौ और जूता दान देने से शनि का प्रकोप कम होता है. शनिवार के दिन एक कटोरी में तिल का तेल लेकर उसमें अपना मुंह देखें और फिर उसे शनि मंदिर में रख आएं. शनि देव को तिल का तेल चढ़ाएं. इससे शनि देव शीघ्र ही प्रसन्न होते है. काली चीजें जैसे काले चने, काले तिल, उड़द की दाल, काले कपड़े आदि का जितना हो सके दान करें. 

गरीबों की करें मदद  

हमेशा नि:स्वार्थ मन से किसी गरीब की मदद करें. ऐसा करने से शनिदेव जल्द ही प्रसन्न होकर आपका कल्याण करेंगे. इसके अलावा पीपल की जड़ में केसर, चंदन, चावल, फूल मिला हुआ जल अर्पित करें. शनिवार के दिन तिल का तेल का दीप जलाएं और पूजा करें. तेल में बनी खाद्य सामग्री गाय, कुत्ता और भिखारी को खिलाएं. यदि शनि का बुरा प्रभाव हो तो मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इसके अलावा ॐ शं शनैश्चराय नमः
मंत्र का जाप भी काफी राहत देगा. 

VIDEO

Trending news