Trending Photos
नई दिल्ली. गुरुवार (Thursday) को भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और बृहस्पति देव (Brihaspati Dev) की पूजा की जाती है. मान्यताओं के अनुसार, गुरुवार को बृहस्पति देव की आराधना करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. माना जाता है कि बृहस्पति देव की कृपा जिस जातक पर होती है, उसको उच्च शिक्षा, धन, सुख-समृद्धि और सुखी जीवन की प्राप्ति होती है.
ज्योतिष (Astrology) के अनुसार, हर व्यक्ति को बृहस्पति देव (Brihaspati Dev)) की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करनी चाहिए. बृहस्पति देव की कृपा दृष्टि जिस जातक पर पड़ती है, उसको सभी रोगों से मुक्ति मिल जाती है. गुरुवार को बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय जरूर करने चाहिए (Thursday Remedies), जिससे जीवन में खुशहाली बनी रहे.
यह भी पढ़ें- Sankashti Chaturthi 2021: 31 जनवरी को है संकष्टी चतुर्थी, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और व्रत विधि
1. गुरुवार को पानी में हल्दी डालें और फिर उस पानी से स्नान करें.
2. गुरुवार को केले के पेड़ पर दीपक जलाएं और उसकी जड़ में पानी डालें.
3. गुरुवार को पीले कपड़े पहनने शुभ होते हैं. इसलिए इस दिन पीले कपड़े पहनें.
4. गुरुवार को सत्यनारायण भगवान की कथा सुनने से सभी कष्ट दूर होते हैं.
यह भी पढ़ें- Mahashivratri 2021: कब है महाशिवरात्रि? जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि
5. इस दिन पीले वस्त्र में पपीते की जड़ या हल्दी की गांठ बांधकर गले में पहननी चाहिए.
6. गुरुवार को पीले रंग का भोजन करना चाहिए.
7. इस दिन पुरुष दाएं तो महिलाएं बाएं हाथ में पीला धागा बांधें.
8. गुरुवार को माथे पर हल्दी या चंदन का तिलक लगाना चाहिए.
9. गुरुवार को गाय को पीला भोजन कराना शुभ माना जाता है. इससे बृहस्पति देव प्रसन्न होते हैं.
10. गुरुवार को पीले भोजन का दान करना चाहिए.