Trending Photos
नई दिल्ली: हिंदू धर्म में सूर्य देव (Surya Dev) को सभी देवताओं में सर्वश्रेष्ठ माना गया है, वहीं ज्योतिष में उन्हें ग्रहों का राजा कहा गया है. धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र (Astrology) दोनों के लिहाज से सूर्य को जल देना बहुत लाभदायी होता है. इससे बीमारियां दूर होती हैं और पराक्रम-सौभाग्य बढ़ता है. यदि सूर्य को जल (Jal) चढ़ाते समय उसमें कुछ खास चीजें मिला ली जाएं तो सूर्य देव की कृपा से हर मनोकामना (Wish) पूरी हो जाती है.
अक्षत: अक्षत यानि कि चावल के दानों का हिंदू धर्म में पूजा-शुभ काम में उपयोग होता है. ज्योतिष के मुताबिक यदि सूर्य का जल देते समय उसमें अक्षत मिला लिया जाए तो इससे जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
रोली: इसी तरह सूर्य को चढ़ाए जाने वाले जल में रोली डालने से सूर्य ग्रह संबंधी दोष दूर होते हैं और सेहत अच्छी होती है. इससे शरीर में खून का संचार भी अच्छा होता है.
यह भी पढ़ें: आषाढ़ महीने की Sankashti Chaturthi पर बन रहा है खास संयोग, जानें मुहूर्त और Vrat-Pujan विधि
फूल: हिंदू देवी-देवताओं के पूजन में फूलों का भी उपयोग होता है. बल्कि देवी-देवताओं के प्रिय फूल भी बताए गए हैं. सूर्य देव को भी जल चढ़ाते समय में लोटे में जल के साथ फूल भी ले लेने से सभी काम बिना बाधाओं के पूरे होते हैं.
मिश्री: प्रसाद के तौर पर मिश्री का उपयोग होता है. सूर्य को मिश्री मिले जल से अर्घ्य देने पर सूर्य देव की कृपा से कामयाबी मिलती है.
सूर्य को जल चढ़ाते सूर्य मंत्र का जाप भी करना बहुत शुभ होता है. सूर्य को अर्घ्य देते समय 'ॐ सूर्याय नमः' का जाप किया जा सकता है या गायत्री मंत्र भी पढ़ सकते हैं. ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से सूर्य देवता प्रसन्न होते हैं और सूर्य ग्रह संबंधी दोष दूर होते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
VIDEO