vastu tips for good luck: घर में रखीं कई पुरानी और बेकार चीजें आपके घर में परेशानियां ला सकती हैं. ऐसे में इस चीजों को घर से तुरंत दूर कर दें. ताकि आपके जीवन में भी खुशियों और समृद्धि आ सके. आइए इन चीजों के बारे में जानें.
Trending Photos
Vastu Tips For Home: घर की सुख-शांति और समृद्धि को बरकरार रखने के लिए कुछ वास्तु संबंधी नियमों को याद रखना बहुत जरूरी है. ध्यान रहे कि घर में उन चीजों को ही रखें जो उपयोगी हों. बेकार की चीजों को घर में रखने से नकारात्मक ऊर्जा पूरे घर में फेलती है. जीवन में समस्याएं आती हैं और धन घर में रुकता ही नहीं है. वास्तु शास्त्र की मानें तो बेकार और नकारात्मक वस्तुओं को घर से तुरंत बाहर कर देना चाहिए ताकि जीवन में सकारात्मकता फैल सके. आर्थिक तंगी से बचा जा सके. आइए जानें वो कौन सी चीजें हैं जिनको तुरंत घर से निकाल देना चाहिए.
पुराने अखबार
अगर पुराने अखबार को आपने घर में सहेजकर रखा है तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा के फैलाव को कोई रोक नहीं सकता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में अगर पुराने अखबार हैं तो ये अशांति और नकारात्मकता को बढ़ावा तो देते ही हैं धन की बर्बादी भी होती है. पुराने अखबारों को तुरंत घर से बाहर का रास्ता दिखाएं. घर से नकारात्मक ऊर्जा भी अपने आप घर से दूर होगी.
पुराने-खराब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और खराब मोबाइल फोन
पुराने, खराब और अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनि वस्तुओं को घर से बाहर फेंक दें. वो सामान जिनका घर में कोई काम नहीं, जो बिल्कुल कबाड़ है जैसे घराब मोबाइल फोन, चार्जर, केबल, बल्ब आदि को घर में कतई न रखें. ये घर के वास्तु को खराब करते हैं. नकारात्मक ऊर्जा को घर की ओर आकर्षित करते हैं जिससे घर के सदस्यों का मानसिक तनाव और जीवन की समस्याएं बढ़ने लगती हैं. ये इस्तेमाल में आने वाली वस्तुएं आर्थिक तंगी का कारण बन सकती हैं जिसे तुरंत घर से दूर कर देना चाहिए.
पुराने जूते-चप्पल
घर में अगर पुराने और खराब जूते-चप्पल पड़े हों तो ये घर के वास्तु को खराब करते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार ये घर में नकारात्मकता बढ़ते हैं. पुराने जूते-चप्पल को तुरंत घर से दूर करें. ऐसी चीजे स्वास्थ्य और समृद्धि पर बहुत बुरा असर डालती हैं. इन्हें घर से बाहर करें.
खराब ताले
घर में अगर खराब, पुराने या जंग लगे ताले पड़े हो तो इसे तुरंत घर से बाहर का रास्ता दिखा दें. ये घर के वास्तु को खराब करते हैं. खराब ताले घर की सुरक्षा व समृद्धि में बाधक हो सकते हैं. घर में नकारात्मकता फैला सकते हैं. बनते काम बिगड़ सकते हैं. घर के दरवाजों या खिड़कियों के ताले अगर खराब हो तो उनको ठीक करवाएं और बिना काम क तालों को घर से दूर करें. धन संबंधी दिक्कतें दूर होंगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
और पढ़ें- Vastu Tips: पीतल का कछुआ पैसों से भर देगा तिजोरी, घर के इस दिशा में दें स्थान, बरसेगा अथाह धन
और पढ़ें- Vastu Tips: चांदी से बनी इस मूर्ति को घर में रखें, आ जाएगी पैसों की बहार, चमक जाएगी किस्मत