Hanumann Ji Photo: घर में भूलवश भी न लगाएं हनुमान जी की ऐसी 4 तस्वीरें, लाभ की जगह होगा तगड़ा नुकसान!
Advertisement
trendingNow11836213

Hanumann Ji Photo: घर में भूलवश भी न लगाएं हनुमान जी की ऐसी 4 तस्वीरें, लाभ की जगह होगा तगड़ा नुकसान!

Hanuman Ji Photo Niyam: ज्योतिष शास्त्र में पूजा-पाठ और देवी-देवताओं को लेकर कई नियम बताए गए हैं. घर में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. ऐसे ही आज हम जानेंगे, हनुमान जी की कैसे फोटो लगाने से बचना चाहिए.

 

hanuman ji photo tips

Astro Tips For Hanuman Ji: ज्योतिष शास्त्र में सभी देवी-देवताओं का अपना महत्व बताया जाता है. कहते हैं कि हनुमान जी कलयुग में धरती पर विराजमान हैं और सच्चे मन से उनकी उपासना की जाए, तो भक्तों के समक्ष प्रस्तुत हो उनके सभी दुख दूर कर देते हैं. हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन उत्तम माना गया है, जो लोग घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाकर पूजा करते हैं, वे बजरंगबली की तस्वीर लगाने से पहले उससे जुड़े कुछ नियमों के बारे में जरूर जान लें. शास्त्रों में हनुमान जी की ऐसी 4 तस्वीरों को लगाने की मनाही हैं, जो लाभ की बजाय नुकसान पहुंचाती हैं. 

घर में न लगाएं हनुमान जी की ऐसी तस्वीर 

व्यक्ति शुभ फलों की प्राप्ति के लिए पूजा-पाठ करता है. हनुमान जी को बुद्धिमान और बलशाली माना गया है. कहते हैं कि हनुमान जी की सौम्य मुद्राओं वाली तस्वीर घर में लगाई जा सकती है. लेकिन हनुमान जी के रुद्र रुप वाली तस्वीर को घर में लगाने से मना किया जाता है. 

पंचमुखी हनुमान 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लोग गलती से कई बार हनुमान जी की पंचमुख वाली तस्वीर या मूर्ति को घर में लगा लेते हैं. लेकिन शास्त्रों में इसे तस्वीर को घर में लगाने से मना किया गया है. कहते हैं कि ये मूर्ति मंदिर में रखी जाती है. तंत्र-मंत्र की साधना में पंचमुखी हनुमान जी की पूजा की जाती है. ऐसे में अगर आपको पंचमुखी हनुमान जी की पूजा विधि का ज्ञान नहीं है, तो उनको पूजा घर में न रखें. 

महाविशाल रौद्र रूप

शास्त्रों के अनुसार जब हनुमान जी सीता माता के पास चूड़ामणि लेकर जाते हैं, मां सीता उनके लघु रुप को देखकर सोच में पड़ जाती हैं कि छोटा बंदर उनकी सहायता कैसे कर सकता है. तब हनुमान जी उन्हें अपना माहविशाल रौद्र रूप दिखाते हैं. ऐसे में हनुमान जी के इस रूप को घर में भूलकर भी न रखें. 

लंका दहन करते बजरंगबली

ज्योतिषीयों के अनुसार हनुमान जी की लंका दहन करते हुए तस्वीर को  घर या फिर पूजा घर में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. कहते हैं कि उस समय हनुमान जी अपने उग्र रूप में थे. ऐसे में उनकी इस स्वरूप की पूजा करना नुकासन देह हो सकता है. 

मकरी वध करते हनुमान जी

जब हनुमान जी संजीवनी बूटी लेने गए थे, तो कालनेमी राक्षस उनका रास्ता रोकता है. भगवान राम का नाम लेते हुए वे हनुमान जी रुक जाते हैं और साधु करने के का रूप धारण करते हैं. ऐसे में कालनेमी उनको सरोवर में स्नान के लिए कहते हैं. पानी में मकरी रहती है, तो हनुमान जी को मारना चाहती है. उस समय हनुमान जी उसको लात माकर उसका वध कर देते हैं. इससे उस मकरी का उद्धार हो जाता है. लेकिन हनुमान जी की ऐसी मूर्ति को भी घर में लगाने से मना किया जाता है. 

लकड़ी से बने हनुमान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लकड़ी के हनुमान जी के फोटो लगाने से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होते हैं.  लकड़ी से बने देवी-देवताओं की पूजा नहीं करनी चाहिए. इससे वास्तु दोष के साथ व्यक्ति कई तरह की परेशानियों से घिर जाता है. 

डबल अखंड साम्राज्य राजयोग से इन लोगों के सुखों में होगी दोगुना बढ़ोतरी, मिलेगा अपार पैसा और पद-प्रतिष्ठा
 

Gem Astrology: किस्मत पलटने की ताकत रखता है ये पत्थर, लेकिन धारण करने से पहले जान लें ये बात
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news