भले ही जीवन में सब कुछ पैसा न हो लेकिन बहुत कुछ पाने के लिए इसी पैसे की जरूरत होती है. अगर आपको लगता है कि आप रुपये-पैसों की किल्लत झेल रहे हैं या मां लक्ष्मी आपसे रूठी हुई हैं तो धन प्राप्ति के ये उपाय आजमाकर देखिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: भले ही जीवन में सब कुछ पैसा (Wealth) न हो लेकिन बहुत कुछ पाने के लिए इसी पैसे की जरूरत होती है. धन, दौलत और शोहरत पाने का ख्वाब बुनते हुए हर कोई दिन-रात मेहनत करता है लेकिन मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा किसी-किसी पर ही बरसती है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर ऐसा कौन सा उपाय आजमाएं, जिससे हम पर मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे और हमारे घर की तिजोरी धन-दौलत से भरी रहे? आइए जानते हैं धन की देवी माता लक्ष्मी से जुड़े वे महाउपाय, जिन्हें श्रद्धा भाव से करने पर पैसों की किल्लत दूर होती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है.
धन प्राप्ति के उपाय
अगर आपको लगता है कि आप रुपये-पैसों की किल्लत झेल रहे हैं या मां लक्ष्मी आपसे रूठी हुई हैं तो धन प्राप्ति के ये उपाय आजमाकर देखिए.
1. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अपने घर एवं व्यावसायिक स्थल पर साफ-सफाई रखते हुए हमेशा पवित्रता कायम रखें. ध्यान रहे कि किसी भी अशुद्ध या गंदे स्थान से माता लक्ष्मी रूठकर चली जाती हैं. रात्रि को किचन में भूलकर भी गंदे बर्तन न छोड़ें.
2. कभी भी जूठे हाथ से रुपए-पैसे को स्पर्श न करें. रुपए गिनते समय नोट पर कभी भी थूक न लगाएं. इससे मां लक्ष्मी का अपमान होता है और वह रूठकर चली जाती हैं.
3.शुक्रवार के दिन घर के मुख्य द्वार पर बाहर की तरफ जमीन पर रोली या लाल रंग से माता लक्ष्मी के पैरों के चिन्ह बनाएं.
4. माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए शुक्रवार के दिन प्रात:काल स्नान-ध्यान करने के बाद सफेद या क्रीम कलर के कपड़े पहनें. माता लक्ष्मी की मूर्ति या फोटो को ईशान कोण या फिर पूर्व दिशा में रखकर ही पूजा करें.
5. मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए श्रीयंत्र पर कमल का फूल चढ़ाएं और श्री सूक्त का पाठ करें. माता लक्ष्मी के मंत्रों का जाप स्फटिक या कमलगट्टे की माला से करें. माता लक्ष्मी के साथ भगवान श्री नारायण की भी पूजा करें. लक्ष्मी और नारायण, दोनों की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद बना रहेगा और धन संबंधी बाधाएं दूर होंगी.
6. आर्थिक संकट से मुक्ति के लिए महालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें और उसकी प्रतिदिन पूजा करें. महालक्ष्मी यंत्र को कैश बॉक्स या फिर तिजोरी में रखने से धन लाभ होता है.
7. माता लक्ष्मी की प्रिय चीजें जैसे शंख, कौड़ी, श्रीफल यानी नारियल आदि पूजा में विशेष रूप से अर्पित करें. साथ ही प्रसाद में मिश्री और खीर का भोग लगाएं.
8. यदि चाहते हैं कि माता लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे तो भूलकर भी रात्रि में चावल, दही आदि का सेवन न करें.
9. शुक्रवार के दिन अपने सामर्थ्य के अनुसार चीनी, दूध, चावल, चांदी, इत्र जैसी सफेद वस्तुओं का दान करें.
10. झाड़ू को कभी भी पैर से ठोकर न मारें और उसे हमेशा छिपाकर रखें. कभी भी खड़ी झाड़ू न रखें.