Trending Photos
नई दिल्ली: इस हफ्ते कर्क राशि वालों की भावनाएं आहत हो सकती हैं तो वृश्चिक राशि के जातकों के लिए अपने दिल की बात किसी से कहना भारी पड़ सकता है. आइए कायावल्ली हीलिंग सेंटर की फॉउंडर और टैरो कार्ड रीडर आचार्या रणमीत कौर से जानते हैं कि यह सप्ताह (7 से 13 मार्च 2022) सभी 12 राशि वाले लोगों के लिए कैसा रहेगा.
मेष (Aries) : टेन ऑफ पेन्टेकल्स संकेत करता है कि यह सप्ताह आपके लिए सुखद रहने वाला है. परिवार के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे तो साथ ही कार्यक्षेत्र में भी लाभ प्राप्त होगा. भाग्य आपका साथ देगा जिससे सभी कार्य बनते चले जायेंगे परन्तु कोई भी रिस्क लेने से बचना बेहतर रहेगा.
वृषभ (Taurus) : द एम्परेरोर संकेत करता है कि यह सप्ताह निर्णय लेने का है, चाहे कार्यक्षेत्र हो या प्रेम सम्बन्ध. इस सप्ताह आपको बहुत सावधान होकर निर्णय लेने की आवश्यकता है. संतान और अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, अतः सावधान रहें.
मिथुन (Gemini) : नाइन ऑफ कप्स संकेत करता है कि इस सप्ताह आप अत्यधिक भाग्यशाली अनुभव करेंगे. प्रेम सम्बन्ध प्रगाढ़ होंगे और कार्यक्षेत्र में भी सफलता प्राप्त करेंगे. धनलाभ से आर्थिक स्थिति में सुधर आएगा. यात्रा और खानपान में सावधानी की आवश्यकता है.
कर्क (Cancer) : थ्री ऑफ स्वोर्ड्स संकेत करता है कि इस सप्ताह आपकी भावनाएं आहत होंगी. किसी प्रेम सम्बन्ध या व्यापारिक सम्बन्ध का अंत होगा जिससे आप आहत होंगे. कोई अपना इस बुरे समय में भी साथ देकर आपको प्रेम का सही रूप समझायेगा. हिम्मत रखें समय सब ठीक करेगा.
सिंह (Leo) : ऐस ऑफ पेन्टेकल्स संकेत करता है कि यह सप्ताह आर्थिक रूप से सुखद रहने वाला है. आपको कर्यक्षेत्र में लाभ के विशेष अवसर प्राप्त होंगे. प्रेम सम्बन्धो में दिल की बात को कहना लाभदायक होगा. कोई उपहार आपको प्राप्त हो सकता है. यात्रा करते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है.
यह भी पढ़ें: अगला हफ्ता इन 2 राशि वालों की बढ़ाएगा कमाई! जानें क्या कहता है आपका साप्ताहिक राशिफल
कन्या (Virgo) : द हैंग्ड मैन संकेत करता है कि इस सप्ताह कई भ्रम दूर होंगे और नया रास्ता दिखाई देगा. स्वास्थ्य और निवेश को लेकर सावधान रहें समस्या हो सकती है. आर्थिक लाभ कम और खर्चे अधिक रहेंगे.
तुला (Libra) : नाइन ऑफ पेंटाकल्स संकेत करता है कि भूतकाल में किये गए अच्छे कार्यों का इस सप्ताह आपको पुरस्कार मिलेगा. कार्यक्षेत्र में धन-लाभ होगा. प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे, यदि अविवाहित हैं तो मन की बात कहने के लिए यह अच्छा समय है.
वृश्चिक (Scorpio) : टू ऑफ पेन्टेकल्स संकेत करता है कि इस सप्ताह शारीरिक और मानसिक रूप से कुछ थका हुआ अनुभव करेंगे. अपनी गुप्त जानकारी किसी से साझा करने से बचना चाहिए. परिवार में अचानक से कुछ खर्चे बढ़ेंगे जो परेशान कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: शनि की साढ़े साती-ढैय्या तक में चांदी काटते हैं ये 3 राशि वाले! होते हैं बेहद लकी
धनु (Sagittarius) : द सन संकेत करता है कि इस सप्ताह आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा जिससे आप कर्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परिवार में कोई शुभ आयोजन होने की संभावना है. इस सप्ताह भाग्य आपसे मेहनत तो कराएगा परन्तु उसका उचित लाभ भी देगा. यात्रा के योग बनते हैं.
मकर (Capricorn) : द एम्प्रेस संकेत करता है कि इस सप्ताह आपको समस्याओं से मुक्ति प्राप्त होगी. अपने ज्ञान से उच्चाधिकारियों के प्रिय बनेंगे. सप्ताह के अंत में परिवार में कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. किसी सुखद यात्रा के योग हैं.
कुम्भ (Aquarius) : द डेविल संकेत करता है कि इस सप्ताह आपको विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है. कार्यक्षेत्र एवं प्रेम सम्बन्ध में भावनाओं में बहकर कोई बड़ा नुकसान करेंगे. खर्चे बढ़ने से मन परेशान रहेगा. डॉक्टर से भी इस सप्ताह भेंट के योग हैं, अतः सावधान रहें.
मीन (Pisces) : टेम्प्रेंस संकेत करता है कि यह सप्ताह मिलाजुला रहेगा, एक ओर धन लाभ होगा तो वहीं परिवार में खर्चे भी बढ़ेंगे. इस सप्ताह कोई बड़ा निवेश करने से बचना चाहिए. प्रेम सम्बन्ध और स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)