Mahashivratri 2021: इस वजह से शिवलिंग पर चढ़ाते हैं बेलपत्र, जानें इसके पीछे की कथा
सावन का महीना हो या फिर महाशिवरात्रि का त्योहार शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहता है और हर कोई शिवलिंग पर जल के साथ बेलपत्र अवश्य चढ़ाता है. तो आखिर शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के पीछे का कारण क्या है, पौराणिक कथा से जानें.
नई दिल्ली: जब बात भगवान शिव (Lord Shiva) की सबसे प्रिय चीजों की आती है तो उसमें सबसे पहले बेलपत्र (Bel Patra) का नाम आता है. यह बात तो हम सभी जानते हैं कि बेलपत्र भगवान शिव को बेहद प्रिय है और शिवलिंग (Shivlinga) पर बेलपत्र चढ़ाए बिना पूजा को पूर्ण नहीं माना जाता. ऐसी मान्यता है कि शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और श्रद्धालु को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. इसलिए अगर आप भी भोलेनाथ की विशेष कृपा पाना चाहते हैं तो 11 मार्च गुरुवार को महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के मौके पर भगवान शिव को बेलपत्र जरूर चढ़ाएं. लेकिन आखिर शिवजी को बेलपत्र इतना प्रिय क्यों है, यहां पढ़ें इसका महत्व और इसके पीछे की पौराणिक कथा.
बेलपत्र का महत्व
बेलपत्र में तीन पत्तियां एक साथ जुड़ी होती हैं जिसको लेकर कई तरह की मान्यताएं प्रचलित हैं. तीन पत्तों को कहीं त्रिदेव (सृजन, पालन और विनाश के देव ब्रह्मा, विष्णु और शिव) तो कहीं तीन गुणों (सत्व, रज और तम) तो कहीं तीन आदि ध्वनियों (जिनकी सम्मिलित गूंज से ऊं बनता है) का प्रतीक माना जाता है. बेलपत्र की इन तीन पत्तियों को महादेव की तीन आंखें या उनके शस्त्र त्रिशूल का भी प्रतीक माना जाता है.
ये भी पढ़ें- इन आसान तरीकों से शिवजी को करें प्रसन्न, हर मनोकामना होगी पूरी
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने से जुड़ी पौराणिक कथा
जब समुद्र मंथन के बाद विष निकला तो भगवान शिव ने पूरी सृष्टि को बचाने के लिए ही इस विष को अपने कंठ में धारण कर लिया. विष के प्रभाव से उनका कंठ नीला हो गया और उनका पूरा शरीर अत्यधिक गरम हो गया जिसकी वजह से आसपास का वातावरण भी जलने लगा. चूंकि बेलपत्र विष के प्रभाव को कम करता है इसलिए सभी देवी देवताओं ने बेलपत्र शिवजी को खिलाना शुरू कर दिया. बेलपत्र के साथ साथ शिव को शीतल रखने के लिए उन पर जल भी अर्पित किया गया. बेलपत्र और जल के प्रभाव से भोलेनाथ के शरीर में उत्पन्न गर्मी शांत होने लगी और तभी से शिवजी पर जल और बेलपत्र चढ़ाने की प्रथा चल पड़ी.
ये भी पढ़ें- जानें महादेव के किस मंत्र के जाप से हर मनोकामना होगी पूरी
शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
- शिवलिंग पर हमेशा तीन पत्तियों वाला ही बेलपत्र चढ़ाएं.
- बेलपत्र को भगवान शिव को अर्पित करने से पहले अच्छे से धोकर ही इस्तेमाल करें.
- जब भी भोलेशंकर को बेलपत्र चढ़ाएं तो इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र चढ़ाने के बाद जल जरूर अर्पण करें.
- बेलपत्र चढ़ाते समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप भी करें.
धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.