Mahashivratri 2021: विवाह में हो बाधा या कोई पुराना रोग, जानें महादेव के किस मंत्र से दूर होगी आपकी तकलीफ
Advertisement
trendingNow1861613

Mahashivratri 2021: विवाह में हो बाधा या कोई पुराना रोग, जानें महादेव के किस मंत्र से दूर होगी आपकी तकलीफ

महाशिवरात्रि के मौके पर भोलेनाथ को प्रसन्न करके उनका आशीर्वाद प्राप्त करना है तो उन मंत्रों का जाप अवश्य करें जो शिवजी को प्रिय हैं. इसके अलावा अलग-अलग समस्याओं के लिए भी आप कुछ विशेष मंत्र का जाप कर सकते हैं.

महाशिवरात्रि पर इन मंत्रों का करें जाप

 

  1. 11 मार्च गुरुवार को है महाशिवरात्रि का त्योहार
  2. इच्छित फल की कामना के साथ महाशिवरात्रि पर करें व्रत
  3. शिवजी को प्रसन्न करने के लिए इन मंत्रों का करें जाप

नई दिल्ली: हिंदू पंचांग (Panchang) अनुसार फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह दिन 11 मार्च 2021 गुरुवार को है. इस साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का त्योहार कई शुभ संयोगों में मनाया जा रहा है. इस दिन बेहद शुभ और कल्याणकारी शिव योग (Shivyoga) होने के साथ ही मकर राशि में एक साथ 4 बड़े ग्रह- शनि, गुरु, बुध और चंद्रमा होंगे. लिहाजा महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के साथ ही व्रत रखने से साधक को इच्छित फल, धन, वैभव, सौभाग्य, सुख-समृद्धि, आरोग्य, संतान आदि की प्राप्ति होती है. महाशिवरात्रि एक ऐसा महत्वपूर्ण पर्व है जो देश के हर कोने में मनाया  जाता है. यह पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का महापर्व कहलाता है.

महाशिवरात्रि पर इन मंत्रों सें करें शिवजी को प्रसन्न

शिवजी (Lord Shiva) को भोलेनाथ यूं ही नहीं कहा जाता. वह शिवलिंग पर चढ़ाए गए केवल एक लोटा जल या अक्षत के 4 दाने से ही प्रसन्न हो जाते हैं. शिवलिंग पर जल अर्पित करने और बेल पत्र चढ़ाने के बाद अगर आप पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके इन मंत्रों का जाप (Mantra Jaap) करें तो मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है, क्योंकि भगवान शिव को ये मंत्र बेहद प्रिय हैं. वे मंत्र हैं:
- ओम् नमः शिवाय
- ओम् नमो वासुदेवाय नमः
- ओम् राहुवे नमः

ये भी पढ़ें- शिव की जटा में गंगा, मस्तक पर चंद्रमा, हाथों में त्रिशूल धारण करने का कारण क्या है

महामृत्युंज्य मंत्र (Mahamrityunjaya Mantra)
ओम् त्रयंम्बकं यजामहे सुगंधिं पुष्टिवर्धनं!
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्!!

महाशिवरात्रि पर विभिन्न समस्याओं के लिए इन मंत्रों का जाप

इन मंत्रों के अलावा अलग-अलग समस्याओं के लिए आप महाशिवरात्रि के दिन अलग-अलग मंत्रों का भी जाप कर सकते हैं-
आयु वृद्धि के लिए- शं हृीं शं !!
विवाह में आ रही बाधा दूर करने के लिए- ओम् ऐं हृी शिव गौरी मव हृीं ऐं ओम् !
शत्रु पर विजय प्राप्त करने के लिए-  ओम्  मं शिव स्वरुपाय फट् !

ये भी पढ़ें- शिवलिंग पर भूल से भी अर्पित ना करें ये 5 चीजें, जानें वजह

किसी पुरानी बीमारी को दूर करने के लिए- ॐ हौं सदाशिवाय रोग मुक्ताय हौं फट् !
शनि की साढ़े साती के लिए शिवजी का ये मंत्र-  हृीं ओम् नमः शिवाय हृीं !
किसी केस मुकदमे से छुटकारा पाने के लिए- ओम् क्रीं नमः शिवाय क्रीं  !
परीक्षा में सफलता पाने के लिए- ओम् ऐं गे ऐं ओम् !
बिगड़ी संतान को फिर से सही मार्ग पर लाने के लिए- ओम् गं ऐं ओम् नमः शिवाय ओम् !
विदेश यात्रा पर जाने वाले इच्छुक लोगों के लिए- ओम् अनंग वल्लभाये विदेश गमनाय कार्यसिद्धयर्थे नमः!
सुख सम्पदा पाने के लिए यह मंत्र- ओम् हृौं शिवाय शिवपराय फट्!
रोजगार या नौकरी प्राप्त करने के लिए-  ओम् शं हृीं शं हृीं शं हृीं शं हृीं ओम्!
प्रेम प्राप्ति के लिए- ओम् हृीं ग्लौं अमुकं सम्मोहय सम्मोहय फट्!

-ज्योतिर्विद् मदन गुप्ता सपाटू

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news