Holi 2021: होली की रात करें हनुमान जी की पूजा, आर्थिक बाधाएं होंगी दूर
Advertisement
trendingNow1873745

Holi 2021: होली की रात करें हनुमान जी की पूजा, आर्थिक बाधाएं होंगी दूर

होलिका दहन की रात हनुमान जी की पूजा करना बेहद शुभ और कल्याणकारी माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि होली पर हनुमान जी विशेष वरदान की मुद्रा में होते हैं और उनकी पूजा करने से हर कामना पूरी होती है.

होली की रात हनुमान जी की पूजा

नई दिल्ली: रंगों के त्योहार होली का इंतजार (Holi Festival) अब खत्म हो गया है और रविवार 28 मार्च को शाम के समय होलिका दहन (Holika Dahan) होगा और उसके अगले दिन 29 मार्च सोमवार को रंगों वाली होली खेली जाएगी. हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा को होलिका दहन होता है. होली के मौके पर रंगों के साथ मौज-मस्ती करने के साथ ही धार्मिक दृष्टि से भी होली का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि होली के दिन हनुमान जी की पूजा (Worshipping Lord Hanuman) करने से सभी तरह के कष्टों से छुटकारा मिलता है. 

  1. होलिका दहन की रात जरूर करें हनुमान जी की पूजा
  2. हनुमान जी की पूजा करने से आर्थिक बाधाएं होगी दूर
  3. होली की रात हनुमान जी दूर करेंगे सभी कष्ट और तकलीफ 

होली की रात हनुमान जी की पूजा करना होगा शुभ

होली से एक दिन पहले होलिका दहन (Holika Dahan) की रात होलिका जलाने के साथ ही अगर कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो साल भर कष्टों से मुक्ति मिलती है. इन्हीं में से एक उपाय है होलिका दहन की रात हनुमान जी की पूजा करना. ज्योतिष एक्सपर्ट्स की मानें तो नए संवत्सर के राजा और मंत्री दोनों ही मंगल (Mangal) हैं और मंगल के कारक देव हनुमान जी हैं. ऐसे में होली की रात हनुमान जी पूजा करना बेहद शुभ और कल्याणकारी होगा.

ये भी पढ़ें- मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानें कारण और महत्व

ऐसे करें हनुमान जी की पूजा

1. होलिका दहन की रात को स्नान करें और फिर हनुमान मंदिर जाकर या फिर घर में ही हनुमान जी की प्रतिमा या चित्र के सामने बैठकर उनकी पूजा करें.

2. हनुमान जी को सिंदूर, चमेली का तेल, फूलों का हार, प्रसाद और चोला अर्पित करें. 

3. इसके बाद पूरे विधि-विधान के साथ हनुमान जी की पूजा करें.

4. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें और आरती करें.

5. होली की रात बजरंग बाण का जाप करना भी बेहद शुभ माना जाता है.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से संपर्क करें)

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news