मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानें कारण और महत्व
Advertisement
trendingNow1862228

मंगलवार को ही क्यों होती है हनुमान जी की पूजा, जानें कारण और महत्व

आखिर मंगलवार का ही दिन हनुमान जी की पूजा के लिए इतना खास क्यों माना जाता है? क्या है इसके पीछे का रहस्य और हनुमान जी की पूजा के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जानें.

हनुमान जी की पूजा

नई दिल्ली: वैसे तो आप किसी भी भगवान की पूजा किसी भी दिन कर सकते हैं लेकिन हफ्ते के सातों दिन किसी न किसी भगवान को समर्पित हैं और उस दिन उन भगवान की पूजा करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. ठीक इसी तरह मंगलवार (Tuesday) का दिन हनुमान जी (Lord Hanuman) का दिन माना जाता है और इस दिन बजरंगबली (Bajrangbali) की पूजा करने से मनोवांछित और उत्तम फल की प्राप्ति होती है. लेकिन आखिर मंगलवार को ही हनुमान जी की पूजा करने के पीछे का कारण क्या है? अगर आपके मन में भी कभी न कभी ये सवाल आया होगा, तो यहां जानें उसका जवाब और हनुमान जी पूजा करने के दौरान किन नियमों का पालन है जरूरी.

  1. मंगलवार को ही क्यों की जाती है हनुमान जी की पूजा
  2. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करना है विशेष फलदायी
  3. मंगलवार का व्रत रखते वक्त इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

इस वजह से मंगलवार को होती है हनुमान जी की पूजा

पौराणिक मान्यताओं और विशेष कर स्कंद पुराण (Skand Puran) के अनुसार, मंगलवार के दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था, इस कारण से यह दिन उनकी पूजा के लिए समर्पित कर दिया गया. इस दिन विधि विधान के साथ बजरंगबली की पूजा करने से वे जल्द प्रसन्न होते हैं, श्रद्धालुओं की सभी मनोकामनाएं पूरी करते हैं और संकटों को भी दूर करते हैं. यही कारण है कि हनुमान जी को संकटमोचन (Sankatmochan) भी कहा जाता है. इसके अलावा चूंकि हनुमान जी को मंगल ग्रह (Mars Planet) का नियंत्रक भी माना जाता है, इसलिए भी मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा की जाती है. इस दिन व्रत और उपवास रखने के साथ ही हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ और सुंदरकांड का पाठ बेहद फलदायी माना जाता है.

ये भी पढ़ें- हनुमान जी का आशीर्वाद चाहिए तो मंगलवार को भूल से भी न करें ये काम

हनुमान जी की पूजा और मंगलवार के व्रत में इन बातों का रखें ध्यान

- हनुमान जी की पूजा करते समय पवित्रता का विशेष ध्यान रखना चाहिए. 
- जब भी पूजा करें, मन और तन से पवित्र होकर ही करें. पूजा के दौरान मन को इधर-उधर भटकने न दें. शांत मन से ही करें पूजा.
- मंगलवार के दिन व्रत रख रहे हैं तो इस दिन नमक न खाएं और अगर किसी मीठी चीज का दान कर रहे हों तो उसका भी सेवन न करें.
- मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने के साथ ‘ॐ श्री हनुमते नमः’ का जाप करना भी फलदायी माना जाता है. 
- इस दिन लाल वस्त्र पहनना शुभ होता है, भूलकर भी काले या सफेद कपड़े पहनकर हनुमान जी की पूजा न करें.
- मंगलवार का व्रत रखने वाला व्यक्ति पूरे दिन में एक बार भोजन करना चाहिए.

धर्म से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news