Zodiac Sign: इन राशि वालों के लिए लकी साबित होगा मई का महीना, धन कुबरे होंगे मेहरबान
Advertisement
trendingNow11170120

Zodiac Sign: इन राशि वालों के लिए लकी साबित होगा मई का महीना, धन कुबरे होंगे मेहरबान

May Month Horoscope 2022: मई के माह की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में आने वाला माह किन राशि वाले जातकों के लिए लाभकारी रहने वाला है. आइए जानते हैं. 

 

फाइल फोटो

May Month Rashifal 2022: अप्रैल माह की तरह मई माह में भी कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मई में शुक्र, बुध, मंगल, चंद्र और सूर्य गर्ह अपनी राशि में  परिवर्तन करेंगे, जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेगा. इस माह में साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ग्रहों के इन परिवर्तन का प्रभाव किन राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा आइए जानें. 

मई माह इन राशियों के लिए लकी होगा- 

वृषभ राशि वालों को मिलेगी आर्थिक सफलता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए मई माह खास साबित होने वाला है. इस माह में नौकरी और व्यापार में सफलता मिल सकती है. वहीं, राजनीतिक क्षेत्र में भी लाभ हो सकता है. जरूरमंदों की सहायता से लाभ होगा. कही से इस माह में अचानक धन का आगमन हो सकता है. कुल मिलाकर मई माह आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है.  

ये भी पढ़ें- Sunday Remedy: रविवार के दिन सूर्य देव की इस विधि से करें पूजा, होगी मान-सम्मान की प्राप्ति, करें ये आरती

मिथुन राशि को नौकरी में मिलेगी सफलता

इस राशि के जातकों को मई माह में नौकरी में उन्नति या प्रमोशन मिलने की संभावना है. आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. वहीं, अच्छी कमाई होने की भी संभावना है. नौकरी में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर इस माह में सामने आ सकते हैं. इतना ही नहीं, प्रेम संबंधों के हिसाब से भी ये माह खास रहने वाला है. कोई खुशखबरी मिल सकती है. 

कर्क राशि की हो सकती है आर्थिक उन्नति

कर्क राशि के लिए ये महीना काफी शुभ फलदायी साबित हो सकता है. अच्छी कमाई करने में कामयाबी हासिल होगी. धन आगमन के नए रास्ते बनेंगे. वहीं, करियर में भी विशेष तरक्की पा सकते हैं. अचानक से धन प्राप्ति के आसार है. इतना ही नहीं, नए दोस्त बन सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- Lunar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण के ठीक 15 दिन बाद लग रहा है चंद्र ग्रहण, जानें इसका सूतल काल और प्रभाव

सिंह राशि के तरक्की के खुलेंगे रास्ते

मई माह सिंह राशि वालों के लिए भी शुभ साबित होगा. धन के मार्ग बनेंगे. वहीं, इन व्यक्तियों को आर्थिक उन्नति मिल सकती है. सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी हो सकती है. सिंह राशि के जातक समाज में अपनी अलग पहचना बनाने में कामयाब रहेंगें. नौकरी में किसी उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news