Axolotl: समुद्री सेलेमेंडर एक ऐसा जीव है जिसके बारे में जानकर आप हैरान जाएंगे. इसकी विशेषता है कि अगर इसके शरीर का कोई अंग कट भी जाए तो सैलामैंडर उसे ये दोबारा उगा लेता है.
Trending Photos
Salamander Life: हाल ही में डेडपूल (Deadpool) नाम की फिल्म को लोगों ने खूब पंसद किया. अगर आपने ये फिल्म देखी है तो आपको याद होगा कि फिल्म के हीरो के पास एक अनोखी ताकत थी. अगर उसका कोई बॉडी पार्ट कट जाए तो वह पार्ट वापस आ जाता था यानी की रिजनरेट हो जाता था. चलिए आज हम आपको मिलाते हैं एक रियल लाइफ डेडपूल से. सुनकर चौंकने की जरुरत नहीं है क्योंकि इस रहस्यमयी प्रकृति में कुछ भी हो सकता है. डेडपूल के जैसी ही अनोखी ताकत रखता है समुदी सेलेमेंडर.
समुद्री सेलेमेंडर कैसे है रियल लाइफ डेडपूल
वैज्ञानिकों ने समुद्री सेलेमेंडर में डेडपूल वाली शक्तियों की खोज साल 1964 में ही कर ली थी यानी कि सेलेमेंडर के शरीर का कोई अंग कट जाता है तो सेलेमेंडर उसे वापस से उगा लेता है. विएना और ज्यूरिख के वैज्ञानिकों ने अपने एक रिसर्च के बल पर ये दावा किया कि समुद्री सेलेमेंडर अपने दिमाग से जुड़े कुछ सेल्स (Cells) को भी विकसित कर लेता है. इसके साथ ही ये अपने शरीर के कटे हुए अन्य अंगो को भी विकसित कर लेता है. इस अनोखे जीव का करीबी माना जाने वाला एक्सोलोल (Axolotl) में ऑर्गन रिजेनेरेशन की क्रिया एडवांस लेवल पर होती है. सेलेमेंडर में एक खास तरह का जीन (Gene) पाया जाता है जो अंगों के रिजनेरेशन के लिए जिम्मेदार होता है.
समुद्री सेलेमेंडर के अलावा ये भी हैं लिस्ट में शामिल
समुद्री सेलेमेंडर के अलावा कई और भी जीव हैं जो बॉडी पार्ट्स को रिजेनरेट करने वाली लिस्ट में शामिल किए जा सकते हैं. जैसे स्टार फिश का कोई हिस्सा अगर कट जाए तो वह उसे रिजेनरेट कर लेती है. एक जीव आपके घर में रहता है और वो है दिवारों पर रेंगती छिपकली. छिपकली की पुंछ भी इसी कैटेगरी में आती है. छिपकली इसका इस्तेमाल शिकारियों बचने के लिए करती है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर