लंदन: पृथ्वी से करीब 4.2 प्रकाशवर्ष दूर हमारे सबसे करीबी तारे ‘प्रोक्सिमा सेंटौरी’ की कक्षा में चक्कर लगा रहे पृथ्वी जैसे एक ग्रह में पानी और एलियन का जीवन होने की संभावना हो सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्रह प्रोक्सिमा बी की खोज पिछले साल अगस्त में हुई थी और यह पृथ्वी के बराबर आकार का बताया जाता है जिससे इस संभावना को बल मिला है कि इस पर पृथ्वी जैसा पर्यावरण होगा.


ब्रिटेन में यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर के वैज्ञानिकों ने इस ग्रह पर जलवायु की संभावना खोजने के लिए अपने शुरुआती कदम उठाए हैं.