WATCH: किसी तारे की भयानक मौत पर ब्रह्मांड में कैसी आवाज गूंजती है, हैरान कर रहा NASA का वीडियो
Advertisement
trendingNow12417600

WATCH: किसी तारे की भयानक मौत पर ब्रह्मांड में कैसी आवाज गूंजती है, हैरान कर रहा NASA का वीडियो

New NASA Video: नासा ने चंद्रा एक्स-रे ऑब्जर्वेटरी और जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) से मिले डेटा को एक नए वीडियो में भयानक साउंड में बदलकर दिखाया है.

WATCH: किसी तारे की भयानक मौत पर ब्रह्मांड में कैसी आवाज गूंजती है, हैरान कर रहा NASA का वीडियो

Science News: NASA की Chandra X-ray Observatory ने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर वैज्ञानिकों ने नजदीकी पिंडों की 'सोनिफाइड' तस्वीरें जारी की हैं. इनमें सुपरनोवा अवशेष Cassiopeia A और 30 Doradus शामिल है जो हमारी आकाशगंगा Milky Way के पास तारा निर्माण के सबसे बड़े और सबसे चमकीले क्षेत्रों में से एक है. नई सोनिफाइड तस्वीरें Chandra के विजुअल डेटा को साउंड में बदलती हैं.

NASA के वीडियो में क्या है?

पहला फोटो Cassiopeia A (Cas A) का है जिसमें Chandra के अलावा जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप (JWST) और रिटायर हो चुके स्पिट्जर टेलीस्कोप की है. पृथ्वी से 11,000 प्रकाश वर्ष दूर स्थित यह वह जगह है जो एक विशाल तारे के पतन और विस्फोट के बाद बचा है. यह लगभग 300 साल पहले आसमान में पहली बार दिखाई दिया था. Chandra ने पहली बार इमेज के केंद्र में मौजूद न्यूट्रॉन स्टार की पहचान की थी, जो सुपरनोवा विस्फोट के बाद बना था. सोनिफाइड 'इमेज' का निर्माण केंद्र में स्थित न्यूट्रॉन तारे से बाहर की ओर बढ़ते हुए किया गया था.

WATCH: पृथ्वी के ऊपर उल्कापिंड फटा, अंतरिक्ष से एस्ट्रोनॉट ने बनाया हैरान करने वाला वीडियो; आप भी देखिए

दूसरा फोटो 30 Doradus नामक तारा निर्माण क्षेत्र का है जिसे Tarantula नेबुला के नाम से भी जाना जाता है. NASA ने एक और साउंडस्केप तैयार किया है जो बड़ी स्पाइरल गैलेक्सी NGC 6872 का है. यह 5,22,000 प्रकाश वर्ष में फैली है और मिल्की वे से पांच गुना बड़ी है.

सोनिफिकेशन क्या है?

NASA की टीम ने एक बयान में बताया, 'सोनिफिकेशन वह प्रक्रिया है जिसके जरिए एस्ट्रोनॉमिकल डेटा को आवाज में बदला जाता है.' यह प्रक्रिया काफी हद तक वैसी ही है जैसे डिजिटल डेटा को तस्वीरों में बदला जाता है. NASA ने कहा, 'यह प्रक्रिया डेटा के विज्ञान को उसकी मूल डिजिटल स्थिति से संरक्षित करती है, लेकिन डेटा का अनुभव करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करती है.'

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news