सैन फ्रांसिस्को: गूगल अपने लोकप्रिय वीडियो चैट मोबाइल एप डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर के साथ नए लो लाइट मोड पर काम कर रही है. एंड्रायड पुलिस की देर सोमवार की रिपोर्ट में कहा गया कि डुओ में ग्रुप कॉलिंग फीचर की सबसे अधिक मांग की जा रही है, जो कि एप्पल की फेसटाइम की तरह होगा, जो एक बार में 32 यूजर्स को सपोर्ट करती है. अब यह आखिरकार डुओ में आ रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूजर्स को इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने कांटैक्ट्स का पहले एक ग्रुप बनाना होगा, जिससे वे वीडियो चैट करना चाहते हैं, उसके बाद वे कॉल शुरू कर सकेंगे.


रिपोर्ट में कहा गया, "कॉल के निचले दाएं कोने में समूह नाम पर टैप करके यूजर्स समूह सदस्यों की सूची देख सकेंगे."


नए लो लाइट मोड से यूजर्स के वीडियो रात के समय या कम रोशनी में बेहतर दिखेंगे. हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई है कि ये फीचर्स कब जारी किए जाएंगे. फिलहाल यह आम यूजर्स के डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध नहीं है और केवल चुने हुए यूजर्स के साथ इसका परीक्षण किया जा रहा है.


(इनपुट-आईएएनएस)