Hubble Space Telescope Images: NASA के हबल स्पेस टेलीस्कोप ने नाटकीय और रंगीन क्लोज-अप में उग्र तारों के बाइनरी सिस्टम को दिखाया है. यह दोनों तारे पृथ्वी से करीब 700 प्रकाश वर्ष दूर हैं.
Trending Photos
Science News in Hindi: पृथ्वी से कोई 700 प्रकाश वर्ष दूर, तारों की एक जोड़ी बेहद खूबसूरत नजारा दिखाती है. हबल स्पेस टेलीस्कोप की मदद से NASA के वैज्ञानिकों ने दोनों तारों की नाटकीय तस्वीरें ली हैं. क्लोज-अप तस्वीरों में इन उग्र तारों की चमक साफ नजर आ रही है. इस तारा सिस्टम को R Aquarii कहते हैं. इसका प्रमुख तारा एक लाल दानव है जिसका द्रव्यमान सूर्य से 400 गुना अधिक है. उसके साथ एक सफेद बौना है जिसका सारा ईंधन जल चुका है.
ब्रह्मांड में शानदार नजारा दिखाते हैं यह दोनों तारे
यह लाल दानव तारा लगभग 390 दिनों के दौरान धक-धक करता है, तापमान बदलता है और इसकी चमक में 750 गुना तक इजाफा होता है. अपने चरम पर यह तारा हमारे सूर्य से लगभग 5,000 गुना अधिक चमकीला होता है. सफेद बौना इस लाल दानव के चारों तरफ नाचता है. वह इसकी परिक्रमा करने में 44 साल का समय लेता है.
About 700 light-years away, a rambunctious binary star system called R Aquarii undergoes violent eruptions that blast out huge filaments of glowing gas.
This new Hubble image provides a dramatic view of this stellar volcano: https://t.co/cFEmKJOmow pic.twitter.com/leJVXEgTdV
— Hubble (@NASAHubble) October 16, 2024
जब सफेद बौना अपने लाल दानव के सबसे करीब पहुंचता है, तो उसका गुरुत्वाकर्षण लाल दानव तारे से हाइड्रोजन गैस को खींच लेता है. पदार्थ बौने तारे के चारों ओर जमा हो जाता है और नाभिकीय संलयन से गुजरता है. इसका नतीजा एटम बम जैसा एक भयानक विस्फोट होता है.
यह भी देखें: सौरमंडल से बाहर का सबसे हल्का ग्रह भी बृहस्पति से 3.2 गुना भारी, जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप ने ली सीधी तस्वीर
कैसे बनता है यह खूबसूरत सीन?
बौने तारे की कोर से किसी फव्वारे की तरह फिलामेंट्स फूट पड़ते हैं. 16 लाख किलोमीटर प्रतिघंटे से भी अधिक की रफ्तार से प्लाज्मा फैल जाता है. तारे की सतह पर हुए धमाके की ताकत प्लाज्मा धाराओं को मोड़ देती है. इसी का नतीजा है कि एक खूबसूरत सर्पिल पैटर्न उभरता है. यह पैटर्न अंतरिक्ष में 400 बिलियन किलोमीटर तक फैला हुआ है.