Weird: बांगडो, बॉम्बिल, चेम्बाली सहित देश की 7 मशहूर मछलियों में मिला माइक्रोप्लास्टिक, इंसानों के लिए है खतरनाक जहर
देश की सात मशहूर खाने वाली मछलियों के पेट में जहरीले माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च ने ये खुलासा किया है. चेन्नई के मरीना बीच के किनारे मिलने वाली मछलियों में से 80 फीसदी मछलियों में माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. मछलियों के पेट में मौजूद ये माइक्रोप्लास्टिक बेहद नुकसानदेह है. आइये जानते हैं इसके खतरनाक असर के बारे में.
नई दिल्ली: अगर आप भी नॉन वेजिटेरियन हैं तो आपको अलर्ट हो जाने की जरूरत है. आपकी थाली में रखी हुई मछली के पेट में जहरीले माइक्रोप्लास्टिक हो सकते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये माइक्रोप्लास्टिक राई के दाने से एक चौथाई छोटे होते हैं. देश की सात मशहूर खाने वाली मछलियों की वैराइटी में ये जहरीले माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं.
देश की सात मशहूर मछलियों में जहर
देश की सात मशहूर खाने वाली मछलियों के पेट में जहरीले माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च ने ये खुलासा किया है. चेन्नई के मरीना बीच के किनारे मिलने वाली मछलियों में से 80 फीसदी मछलियों में माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं. मछलियों के पेट में मौजूद ये माइक्रोप्लास्टिक बेहद नुकसानदेह है. आइए जानते हैं इसके खतरनाक असर के बारे में.
ये भी पढ़ें - धरती पर मौजूद Salda Lake खोलेगा मंगल ग्रह पर जिंदगी का राज! वैज्ञानिक हुए अलर्ट
इन मछलियों में मिले खतरनाक माइक्रोप्लास्टिक
नेशनल सेंटर फॉर कोस्टल रिसर्च (National Centre for Coastal Research - NCCR) ने अपने अध्ययन के आधार पर बताया कि इंडियन मैकेरेल (Indian Mackerel), ग्रेटर लिजार्डफिश (Greater Lizardfish), हंपहेड स्नैपर (Humphead Snapper), बाराकुडा (Barracuda), डे स्नैपर (Day Snapper), स्पेडनोस शार्क (Spadenose Shark) और गोल्डेन स्नैपर (Golden Snapper) के पेट में माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं.
मछलियों के गिल्स और गट्स में माइक्रोप्लास्टिक्स
इन फेमस मछलियों के गिल्स और गट्स में 1.93 मिलीमीटर से 2.03 मिलीमीटर आकार के माइक्रोप्लास्टिक (Microplastics) मिले हैं. माइक्रोप्लास्टिक्स धागे, टुकड़े, फिल्म्स और जाल की के रूप में इस मछलियों के शरीर में मिले हैं. आपको बता दें कि इन मछलियों की वैराइटी काफी ज्यादा मात्रा में चेन्नई के मरीना बीच स्थित पट्टिनापक्कम फिश मार्केट में मिलती हैं.
ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों का दावा! धूमकेतु लाया था धरती-मंगल पर जीवन के लिए जरूरी कार्बन
कई नाम से जानी जाती हैं ये मछलियां
इंडियन मैकेरेल (Indian Mackerel) को भारत में बांगडो, बांगडी, बांगडा, काजोल गौरी जैसे नाम से जाना जाता है. ग्रेटर लिजार्डफिश (Greater Lizardfish) को चोर बुमला, चोर बॉम्बिल, आरन्ना आदि नामों से भी जानते हैं. बाराकुडा (Barracuda) को भारत में स्थानीय भाषाओं में तिर्थाकड्डायन और फारूथोली भी कहते हैं. डे स्नैपर (Day Snapper) को रटडो, चेम्बाली, मुरुमीन, पहाड़ी, बांदा आदि नामों से जानते हैं.
क्या कहती है स्टडी
NCCR के साइंटिस्टस प्रवकार मिश्रा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दरअसल ये मछलियां लाल रंग की वस्तुओं को खाने की सामग्री समझती है. इसलिए वो माइक्रोप्लास्टिक निगल लेती हैं. बंगाल की खाड़ी, पुलिकट झील, ओडिशा के तट और मरीना बीच के पास समुद्र में मौजूद मछलियों के शरीर में माइक्रोप्लास्टिक मिले हैं.
ये भी पढ़ें- वैज्ञानिकों को मिली बड़ी सफलता! धरती पर तबाही मचाने वाले 'किलिंग मशीन' डायनासोर की हुई पहचान
कई भयानक बिमारियों की बन सकता है वजह
प्रवकार मिश्रा बताते हैं कि बड़ी मछलियों को खाने से पहले माइक्रोप्लास्टिक निकाले जा सकते हैं, लेकिन छोटी मछलियों में यह संभव नहीं है. इन प्लास्टिक से निकलने वाले जहरीले पदार्थों से इंसानों को नुकसान हो सकता है. अगर ज्यादा जमावड़ा हो तो ये कैंसर, अल्सर, अंगों को निष्क्रिय करने का काम कर सकते हैं. इंसान के आहार नाल को बंद कर सकते हैं. दिमाग पर असर पड़ सकता है. एंडोक्राइन हॉर्मोंस का संतुलन बिगड़ सकता है. इतना ही नहीं थॉयरॉयड्स असंतुलिस हो सकते हैं.
क्या है माइक्रोप्लास्टिक
माइक्रोप्लास्टिक, प्लास्टिक उत्पादों के 5 मिलीमीटर या उससे कम आकार के सूक्ष्म टुकड़े होते हैं. जब बड़े-बड़े प्लास्टिक के टुकड़े टूटते हैं तब ये माइक्रोप्लास्टिक बनते हैं. माइक्रोप्लास्टिक्स का उपयोग टूथपेस्ट, कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स में किया जाता है. माइक्रोप्लास्टिक मछलियों के सिर्फ गिल्स और गट्स में नहीं मिलते, बल्कि स्टडीज में ये बात सामने आई है कि ये मांसपेशियों में प्रवेश कर जाते हैं. जिन्हें साफ करना मुश्किल होता है. इसलिए ये इंसानों के शरीर में जा सकती हैं.
विज्ञान से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV