Advertisement
trendingPhotos802138
photoDetails1hindi

लड़की ने Dream Wedding के लिए बनाया कैंसर का बहाना, दोस्तों से 8 लाख रुपये लेकर हनीमून पर निकली

इंग्लैंड (England) के चेशायर की रहने वाली टोनी स्टैंडेन ग्रैंड शादी करना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रही थी और फिर उसने कैंसर होने का बहाना बनाया.

कैंसर का बहाना बनाया

1/6
कैंसर का बहाना बनाया

इंग्लैंड के चेशायर की रहने वाली टोनी स्टैंडेन ग्रैंड शादी करना चाहती थीं, लेकिन पैसों की कमी के कारण ऐसा नहीं कर पा रही थी. इसके बाद उसने कैंसर होने का बहाना बनाया और उसके दोस्तों ने 8500 यूरो यानी करीब 8 लाख 36 हजार रुपये जमा कर दिए.

सिर भी मुड़वा लिया

2/6
सिर भी मुड़वा लिया

mirror.co.uk की रिपोर्ट के अनुसार स्टैंडेन ने कैंसर को सच दिखाने और पैसे ठगने के लिए अपना सिर तक मुड़वा लिया. इतना ही नहीं उसने अखबरों को कैंसर पीड़ित के रूप में इंटरव्यू भी दिए और बताया कि कैंसर उसके दिमाग और हड्डियों में प्रवेश कर चुका है.

कहा- सिर्फ 2 महीने बची जिंदगी

3/6
कहा- सिर्फ 2 महीने बची जिंदगी

इसके साथ ही स्टैंडेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए कहा कि मुझे हाल ही में बताया गया कि मेरे पास जीने के लिए सिर्फ दो महीने हैं. मेरे पैर में एक नया ट्यूमर है और मेरे कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया है. अभी भी कुछ चमत्कार की उम्मीद है.

दोस्तों ने जमा किए पैसे

4/6
दोस्तों ने जमा किए पैसे

कैंसर की खबर सुनकर स्टैंडेन के दोस्तों ने डोनेशन जमा करने के लिए एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया और पार्टनर जेम्स के साथ शादी के लिए करीब 8 लाख 36 हजार रुपये जमा किए.

शादी के बाद हनीमून पर निकली

5/6
शादी के बाद हनीमून पर निकली

दोस्तों से पैसे ठगने के बाद टोनी स्डैन्डेन ने 52 साल के जेम्स से शादी की और हनीमून मनाने के लिए तुर्की निकल पड़ी.

इस तरह हुआ खुलासा

6/6
इस तरह हुआ खुलासा

टोनी के झूठ का खुलासा तब हुआ, जब उसने कोरोना वायरस से संक्रमित होने का दावा किया और उसके दोस्तों को शक हो गया. अब उसके दोस्त इसे विश्वासघात बता रहे हैं और स्टैंडेन पर धोखाधड़ी को लेकर जेल जाने की नौबत आ गई है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़