Science News: आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, चांद की तरह चमकेगा ये ग्रह, जानें कब-कैसे देख सकेंगे आप
Advertisement
trendingNow11848207

Science News: आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, चांद की तरह चमकेगा ये ग्रह, जानें कब-कैसे देख सकेंगे आप

Saturn Near Earth 2023: Space.com के अनुसार इस सप्ताह के अंत में शनि अपनी सबसे चमकीली और सबसे बड़ी उपस्थिति दिखाएगा. स्काईवॉचर्स के लिए यह सालों में दिखने वाली बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक होगी. विशाल रिंग से घिरा ग्रह इस सप्ताह के अंत में 2023 में अपनी सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति दिखा सकता है.

Science News: आसमान में दिखेगा अनोखा नजारा, चांद की तरह चमकेगा ये ग्रह, जानें कब-कैसे देख सकेंगे आप

Saturn Near Earth 2023: अंतरिक्ष की दुनिया से जुड़े असंख्य रहस्य अब भी अनछुए हैं. दुनियाभर की तमाम स्पेस एजेंसी अंतरिक्ष से राज को खंगालने में लग हुई हैं. इस क्रम में समय-समय पर खगोलीय घटनाओं के खुलासे होते रहते हैं. भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के चंद्रयान-3 मिशन की बड़ी सफलता के बाद से अंतरिक्ष से जुड़ी खबरें लोगों को पहले से ज्यादा आकर्षित करने लगी हैं. इस बीच शनि यानी सैटर्न ग्रह को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. आइये आपको बताते हैं आने वाले कुछ दिनों में होने बड़ी खगोलीय घटना के बारे में. 

Space.com के अनुसार इस सप्ताह के अंत में शनि अपनी सबसे चमकीली और सबसे बड़ी उपस्थिति दिखाएगा. स्काईवॉचर्स के लिए यह सालों में दिखने वाली बड़ी खगोलीय घटनाओं में से एक होगी. विशाल रिंग से घिरा ग्रह इस सप्ताह के अंत में 2023 में अपनी सर्वश्रेष्ठ उपस्थिति दिखा सकता है. इस दौरान छठा ग्रह सबसे चमकीला और सबसे अच्छी स्थिति में होगा (जैसा कि पृथ्वी से देखा गया है), जो स्काईवॉचर्स की आंखों को अद्भुत नजारा पेश करेगा.

इस सप्ताह के अंत में शनि सूर्य के ठीक सामने स्थित होगा और पृथ्वी बीच में होगी. नासा के मुताबिक यह पृथ्वी के सबसे करीब होगा. इन दो खगोलीय घटनाओं के संयोजन से शनि इस सप्ताह के अंत में सबसे चमकीले और सबसे बड़े रूप में दिखाई देगा. यह ग्रह फरवरी 2024 तक दृश्यमान रहेगा.

fallback

शनि कब सबसे बड़ा और सबसे चमकीला होगा?

Space.com के अनुसार शनि का सबसे अच्छा नजारा पिछले रविवार को देखा गया था. ये नजारा रात के वक्त अभी कई दिनों तक दिखना जारी रहेगा. बीती रविवार की आधी रात शनि ग्रह के अपने उच्चतम बिंदु पर था.

शनि 0.4 परिमाण तक पहुंच जाएगा, जो 2023 के लिए इसका सबसे चमकीला है. चमकीली वस्तुओं का परिमाण कम होता है; नासा के अनुसार, तुलनात्मक रूप से पूर्णिमा के चंद्रमा का परिमाण लगभग -12.6 होता है. इसका मतलब यह है कि शनि को आकाश में एक चमकीले, बिना टिमटिमाते गोले के रूप में बिना सहायता वाली आंखों से आसानी से देखा जाना चाहिए.

कैसे देखें?

रविवार को शनि को नग्न आंखों से देखा जा सकता है, लेकिन दूरबीन से आप इस नजारे का और भी अच्छे तरीके से आनंद ले सकेंगे. यह हल्के पीले रंग में दिखेगा. अगर आप दूरबीन से देखेंगे तो आपको इस ग्रह का रिंग भी स्पष्ट दिखाई दे सकता है.

Trending news