SpaceX: यात्रियों की वापसी सोमवार सुबह तक हो जानी थी, लेकिन तेज हवाओं के कारण नासा (NASA) ने इसे टाल दिया था. साेमवार रात इन यात्रियों की वापसी हो सकी और वो भी उन्हें ये यात्रा डायपर पहनकर करनी पड़ी.
Trending Photos
नई दिल्ली: करीब 200 दिन अंतरिक्ष में बिताने के बाद चार अंतरिक्ष यात्री धरती पर लौट आए हैं. SpaceX कैप्सूल अंतरिक्षयात्रियों को लेकर सोमवार रात को मैक्सिको की खाड़ी में उतरा. SpaceX के चालक दल के चारों सदस्य इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station) छोड़ने के ठीक आठ घंटे बाद पृथ्वी पर सुरक्षित वापस लौटे हैं.
इससे पहले नासा (NASA) ने खराब मौसम के कारण चारों यात्रियों की वापसी को सोमवार दोपहर तक के लिए टाल दिया था. फ्लोरिडा के तट पर तेज हवाएं चल रही थीं, जिसकी वजह से ऐसा किया गया. अमेरिका, फ्रांस और जापान के अंतरिक्ष यात्रियों को रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से निकलना था और सोमवार की सुबह उनका कैप्सूल मैक्सिको की खाड़ी में उतरने वाला था, लेकिन हवाओं की रफ्तार सुरक्षित सीमा से अधिक होने के कारण स्पेसएक्स ने अपने छह महीने के मिशन का समापन सोमवार दोपहर तक टाल दिया था.
सबसे हैरानी की बात ये है कि धरती पर लौटने के दौरान अंतरिक्षयात्रियों ने स्पेसएक्स के कैप्सूल में करीब 8 घंटे डायपर पहनकर बिताए. अंतरिक्ष से पृथ्वी पर स्पेसएक्स की वापसी काफी कठिन थी क्योंकि, अंतरिक्षयात्रियों को लेने पहुंचे स्पेसएक्स रॉकेट का टॉयलेट टूट गया था. अंतरिक्षयात्रियों को स्टेशन छोड़ने के बाद पूरी यात्रा में डायपर पहनना पड़ा.
सूरज के खात्मे के बाद क्या होगा? जानिए धरती पर कैसे होंगे हालात
200 दिनों की स्पेस यात्रा पूरी करने वाले अंतरिक्षयात्रियों में नासा के शेन क्रिम्बू, मेगन मैकआर्थर, जापान के अकिहिको होशाइड और फ्रांस की थॉमस पेस्केट शामिल हैं. नासा के अंतरिक्ष यात्री मेगन मैक्आर्थर ने इस यात्रा को भयानक बताया. धरती पर वापस लौटने से पहले अंतरिक्ष से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मैक्आर्थर ने कहा था कि स्पेसफ्लाइट बहुत सारी छोटी चुनौतियों से भरी है. यह सिर्फ उनमें से एक और है जिसका हम सामना करेंगे. इसके बावजूद हम अपने मिशन में इसका ध्यान रखेंगे. हम डायपर पहनने के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं. वहीं मैकआर्थर के साथ लौटने वाले फ्रांसीसी अंतरिक्ष यात्री थॉमस पेस्केट ने कहा कि पिछले छह महीने वहां काफी तनावपूर्ण रहे हैं.
बता दें कि स्पेसएक्स इन अंतरिक्ष यात्रियों के बदले दूसरे दल को भेजने के लिए बुधवार की रात अभियान शुरू करने का लक्ष्य बना रहा है.