पाकिस्तान में मोहाजिरों की दयनीय दशा का जिम्मेदार कौन?
topStories1hindi788683

पाकिस्तान में मोहाजिरों की दयनीय दशा का जिम्मेदार कौन?

शुरुआत में पाकिस्तान सरकार ने भारत से आने वाले सभी विस्थापितों के लिए मोहाजिर शब्द का इस्तेमाल किया था. उस वक्त तक मोहाजिर शब्द काफी सम्मानित था और विशेषाधिकार जैसा माना जाता था. 

पाकिस्तान में मोहाजिरों की दयनीय दशा का जिम्मेदार कौन?

1947 में भारत विभाजन के उस काले अध्याय में कई दुर्भाग्यपूर्ण और दुखदायी घटनाएं हैं, जिनमें से एक है भारत से उर्दू बोलने वाले मुसलमानों का बड़ी संख्या में पाकिस्तान जाना. उन्हें वहां ‘मोहाजिर’ नाम दिया गया. तब सिंधी हिंदू जो उन दिनों पाकिस्तान में रह रहे थे, उनकी जमीनें और संपत्तियां इन मोहाजिरों को सौंप दी गईं क्योंकि सिंधी हिंदू भारत विस्थापित हो गए थे. ये माना जाता है कि ‘मोहाजिर’ शब्द अरबी शब्द हिजरत से लिया गया है, जिसे पैगंबर मोहम्मद साहब के मक्का से मदीना विस्थापित होने की घटना से जोड़ा जाता है.


लाइव टीवी

Trending news