एशियन गेम्स के इतिहास में भारत का नाम हमेशा के लिए याद रखा जाएगा, भारत में 2 बार इन खेलों का आयोजन किया जा चुका है.
Trending Photos
नई दिल्ली: 4 मार्च 1951 में भारत की राजधानी नई दिल्ली (New Delhi) में पहले एशियन गेम्स की शुरुआत हुई थी. 4 मार्च से 11 मार्च के बीच इस खेल का आयोजन किया गया था. इस आयोजन में एशिया के 11 देशों के 489 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस आयोजन को 'एशियाड' के नाम से भी जाना जाता है, एशियाड में 8 खेलों की कुल 57 स्पर्धाओं को शामिल किया गया था.
खेलों का आयोजन साल 1950 में किया जाने वाला था, लेकिन तैयारियों के लिए पूरा समय नहीं मिल पाया, जिसकी वजह से आयोजन को साल 1951 में शिफ्ट कर दिया गया. इन खेल इवेंट का उद्घाटन भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने किया था. खेलों का मुख्य वेन्यू मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में रखा गया था.
इस एशियन गेम्स में जापान टॉप पर रहा था. जापान के खिलाड़ियों ने 24 गोल्ड मेडल समेत 60 मेडल पर कब्जा जमाया था. मेजबान भारत के हिस्से में 15 गोल्ड मेडल के साथ 51 मेडल आए. वहीं ईरान ने 8 गोल्ड मेडल के साथ कुल 16 पदक हासिल किए थे. नई दिल्ली को साल 1982 में एक बार फिर एशियन गेम्स की मेजबानी मिली थी.
इन खेलों में भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान ने हिस्सा नहीं लिया था. उस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर विवाद काफी गहरा हो गया था. इसलिए पाकिस्तान ने इस खेल आयोजन में शामिल न होने का फैसला लिया. इसके अलावा कोरियन युद्ध की वजह से दक्षिण कोरिया इस गेम्स हिस्सा नहीं ले पाया. कई अन्य देश भी राजनीतिक कारणों से पहले एशियन गेम्स से दूर रहे.