पीवी सिंधु और प्रणीत के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा, बैडमिंटन संघ देगा इतनी राशि
Advertisement
trendingNow1566827

पीवी सिंधु और प्रणीत के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा, बैडमिंटन संघ देगा इतनी राशि

बी. साई प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने.

बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई दी. (फोटो साभार: twitter/BAI)

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीतने पर भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु (PV Sindhu) को 20 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. सिंधु के अलावा ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले बी.साई प्रणीत को पांच लाख रुपये की नकद पुरस्कार मिलेगी.

ओलम्पिक रजत पदक विजेता सिंधु ने रविवार को बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप के फाइनल में दुनिया की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से हराकर चैम्पियनशिप में पहली बार स्वर्ण पदक जीत लिया.

बाई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने सिंधु को बधाई देते हुए कहा, "यह सप्ताह बैडमिंटन के लिए बहुत अच्छा रहा है. पीवी सिंधु अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी हैं."

सिंधु जहां विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी वहीं प्रणीत पुरुष एकल में 36 साल बाद ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने.

सरमा ने कहा, "यह भारतीय बैडमिंटन और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है."

(इनपुट-आईएएनएस)

 

Trending news