कभी लुकाकू के घर में नहीं होते थे खाने के पैसे, अब मिलान से किया 630 करोड़ का करार
topStories1hindi560764

कभी लुकाकू के घर में नहीं होते थे खाने के पैसे, अब मिलान से किया 630 करोड़ का करार

इंटर मिलान ने समर ट्रांसफर विंडो में इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू को 633 करोड़ में खरीद लिया है.

कभी लुकाकू के घर में नहीं होते थे खाने के पैसे, अब मिलान से किया 630 करोड़ का करार

नई दिल्ली:  रोमेलू लुकाकू बेल्जियम फुटबॉल का बड़ा नाम है. लेकिन इस नाम के पीछे के संघर्ष को शायद ही कोई जानता हो. ना तो इनके परिवार के पास 2 वक्त की रोटी के लिए पर्याप्त पैसे होते थे, ना ही घर में नहाने के लिए गरम पानी. दो से तीन हफ्तों की बिजली कटौती के साथ लुकाकू ने अपने बचपन के अंधरे को मेहनत कर उजाले में बदला है. 


लाइव टीवी

Trending news