Boxing: सोनिया और लवलीना स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं
Advertisement
trendingNow1499113

Boxing: सोनिया और लवलीना स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

पुरुष वर्ग में मंदीप जांगड़ा (69 किलो) और हर्ष लाकड़ा (81 किलो) पहले दौर में हार गए.
 

लवलीना बोरगोहेन. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किलो) समेत तीन भारतीय महिला मुक्केबाज 70वें स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. पुरुष वर्ग में भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. यह चैंपियनशिप बुल्गारिया में खेली जा रही है. 

दो बार एशियाई रजत पदक विजेता रही सोनिया लाठेर ने सर्बिया की येलेना जेकिच को 5-0 से हराया. अब वे अमेरिका की यारिसेल रामिरेज से खेलेंगी. विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन (69 किलो) और विलाओ बासुमतारी (64 किलो) भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. 

इंडियन ओपन की स्वर्ण पदक विजेता बोरगोहेन ने ऑस्ट्रेलिया की जेसिका मेसिना को हराया. बासुमतारी ने बुल्गारिया की मेलिस योनूजोवा को 3- 2 से शिकस्त दी. अब वे क्रोएशिया की मारिया मालेंसिया से खेलेंगी.

पुरुष वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स के पूर्व रजत पदक विजेता मंदीप जांगड़ा (69 किलो) और हर्ष लाकड़ा (81 किलो) पहले दौर में हार गए. जांगड़ा को यूक्रेन के विक्टर पेट्रोव ने 5-0 से हराया. लाकड़ा को अजरबैजान के रऊफ राहिमोव ने मात दी. 

(भाषा)

 

Trending news