भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये स्कूल टीचर, अब मिली ऐसी सजा की जिंदगी भर रखेगी याद
topStories1hindi1015349

भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये स्कूल टीचर, अब मिली ऐसी सजा की जिंदगी भर रखेगी याद

उदयपुर की एक स्कूल टीचर टी20 वर्ल्ड कप में भारत की हार के बाद जश्न मना रही थी. लेकिन अब उस टीचर को अपने इस काम के लिए बड़ी सजा मिली है.  

भारत की हार पर जश्न मना रही थी ये स्कूल टीचर, अब मिली ऐसी सजा की जिंदगी भर रखेगी याद

नई दिल्ली: टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार किसी वर्ल्ड कप मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में जैसे ही भारत को हार मिली पाकिस्तान में एक खुशी की लहर आ गई. लेकिन भारत में भी कुछ लोग ऐस थे जिन्होंने पाकिस्तानी की जीत में जश्न मनाया. ऐसा ही कुछ उदयपुर के स्कूल की एक टीचर ने भी किया. लेकिन अब ये टीचर एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. 


लाइव टीवी

Trending news