'MI से रोहित का सफर खत्म..' IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज का खुलासा, हिटमैन की विदाई तय!
Advertisement
trendingNow12425830

'MI से रोहित का सफर खत्म..' IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिग्गज का खुलासा, हिटमैन की विदाई तय!

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 ऑक्शन से ही रोहित शर्मा की मुंबई की विदाई के चर्चे तेज हैं. मेगा इवेंट में 5 बार के चैंपियन कप्तान रोहित, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले. सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. अब मेगा ऑक्शन से पहले इस मुद्दे को फिर हवा मिल चुकी है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसपर बड़ा खुलासा किया है. 

 

Rohit Sharma

Rohit Sharma IPL 2025: आईपीएल 2024 ऑक्शन से ही रोहित शर्मा की मुंबई की विदाई के चर्चे तेज हैं. मेगा इवेंट में 5 बार के चैंपियन कप्तान रोहित, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेले. सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हुआ. अब मेगा ऑक्शन से पहले इस मुद्दे को फिर हवा मिल चुकी है. पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इसपर बड़ा खुलासा किया है. उनके बयान के मुताबिक रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस से सालों बाद विदाई तय नजर आ रही है. 

हार्दिक को मिली थी कप्तानी

आईपीएल 2024 से पहले गुजरात को दो बार फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक पांड्या को मुंबई ने ट्रेड किया और उन्हें टीम की कमान सौंप दी. MI के इस फैसले ने खेल जगत में सनसनी मचा दी. हार्दिक को मुंबई के इस फैसले की भारी कीमत उठानी पड़ी और उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. हार्दिक की चारो तरफ हूटिंग देखने को मिली थी. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आकाश चोपड़ा ने इस मुद्दे को हवा दी है. उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा का मुंबई में सफर अब खत्म हो चुका है. 

ये भी पढ़ें.. IND vs BAN: धोनी के गढ़ में होगी विराट की गूंज, तोड़ सकते हैं सचिन का 'महारिकॉर्ड', केवल इतने रन दूर

आकाश चोपड़ा ने समझाया गणित

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मसले पर बात करते हुए कहा, 'क्या वो रहेंगे या जाएंगे? ये बड़ा सवाल है, लेकिन मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि रोहित नहीं रहेंगे. जिसे भी रिटेन किया जाएगा वह इस सोच के साथ चलेगा कि उसे 3 साल तक आपके साथ रहना है जब तक कि आपका नाम एमएस धोनी ना हो. धोनी और सीएसके की कहानी काफी अलग है. लेकिन एमआई में रोहित, मुझे लगता है कि वो खुद चले जाएंगे या एमआई उन्हें रिलीज कर देगी.'

मुझे नहीं लगता रिटेन किया जाएगा- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, 'कुछ भी हो सकता है लेकिन मुझे नहीं लगता है कि रोहित को रिटेन किया जाएगा. मेरे पास जानकारी नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें रिलीज किया जाएगा. वह ट्रेड विंडो में किसी और के पास जा सकता है. यह संभावना है कि रोहित ऑक्शन में न जाए, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो वो नीलामी में नजर आ सकता है. मुंझे लगता है एमआई के साथ उनका सफर खत्म हो गया है.'

Trending news