Suryakumar Yadav: वनडे फॉर्मेट में कैसे खुलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत? एबी डि विलियर्स ने दिया गुरु मंत्र
Advertisement
trendingNow11863513

Suryakumar Yadav: वनडे फॉर्मेट में कैसे खुलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत? एबी डि विलियर्स ने दिया गुरु मंत्र

AB de Villiers: साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स ने टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. डि विलियर्स ने उन्हें वनडे फॉर्मेट में कामयाब होने के लिए गुरु मंत्र दिया है.

Suryakumar Yadav: वनडे फॉर्मेट में कैसे खुलेगी सूर्यकुमार यादव की किस्मत? एबी डि विलियर्स ने दिया गुरु मंत्र

AB de Villiers On Suryakumar Yadav: टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन वनडे में अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. हालांकि वह एशिया कप के बाद वनडे वर्ल्ड कप में भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. ऐसे में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स को लगता है कि भारत के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को 50 ओवर के फॉर्मेट में इसी सफलता को दोहराने के लिए अपनी मानसिकता में मामूली बदलाव करने की जरूरत है.

एबी डि विलियर्स ने दिया गुरु मंत्र

खेल के सबसे छोट फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार आगामी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में अपना स्थान बरकरार रखने में सफल रहे हैं. लेकिन उनका वनडे में 24.33 का औसत काफी खराब हैं जिसमें उनके नाम 24 पारियों में केवल दो अर्धशतक हैं. सूर्यकुमार खुद इन आंकड़ों को काफी खराब मानते हैं. वह डि विलियर्स की 360 डिग्री हिट करने की शैली के अनुसार ही बल्लेबाजी करते हैं. डि विलियर्स ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने यूट्यूब चैनल एबी डिविलियर्स 360 पर कहा, 'मैं सूर्यकुमार का बड़ा फैन हूं. वह उसी तरीके से खेलता है जैसा मैं खेला करता था. लेकिन वनडे में वह अभी तक ऐसी बल्लेबाजी नहीं कर पाया है. यह दिमाग में मामूली से बदलाव की बात है जो उन्हें करना होगा और उनके पास ऐसा करने की काबिलियत मौजूद है.'

डि विलियर्स ने आगे कहा, 'सूर्यकुमार को वर्ल्ड कप टीम में देखकर बहुत राहत मिली. मैं बहुत खुश हूं. मैं उम्मीद करता हूं कि इस वर्ल्ड कप में उसे यह मौका मिलेगा. भारतीय टीम के संतुलन को देखते हुए वह शायद शुरुआत नहीं करेगा लेकिन वर्ल्ड कप लंबा टूर्नामेंट है. देखते हैं तब क्या होता है.'

संजू सैमसन को जगह ना मिलने पर कही ये बात

संजू सैमसन के वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पाने पर डि विलियर्स ने कहा, 'मुझे उनके बारे में ज्यादा कहने की जरूरत नहीं है. हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं. उसके पास बल्लेबाजी के लिए सब कुछ है.'

वर्ल्ड कप जीतने की दावेदार टीम इंडिया

भारतीय टीम वर्ल्ड कप घरेलू मैदानों पर खेलेगी जिससे उस पर काफी दबाव होगा, इस पर रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए डि विलियर्स का मंत्र है कि निर्भिक होकर खेलो और 2011 की सफलता दोहराओ. उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम शानदार है, सचमुच मजबूत है. भारत के लिए मेरी एकमात्र चिंता उसका अपनी सरजमीं पर खेलना है. वे भारत में खेलकर खिताब जीत चुके हैं. पर उन पर काफी दबाव होगा. लेकिन वे इससे निपट सकते हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं दिखती. आप जिस पर नियंत्रण कर सकते हो, करो. लेकिन निर्भिक होकर खेलो.'

Trending news