सेंट जोंस (एंटीगा): वेस्टइंडीज ने अगले महीने भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ (West Indies vs Afghanistan) होने वाले एकमात्र टेस्ट और वनडे तथा टी-20 सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.   उंगली की चोट से जूझने वाले शाई होप को टेस्ट और वनडे दोनों टीमों में शामिल किया गया है. वहीं टीम में आंद्रे रसेल (Andre Russell) और क्रिस गेल (Chris Gayle) को जगह नहीं मिली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पालार्ड करेंगे वनडे-टी20 में कप्तानी
इस दौरे के लिए कीरोन पोलार्ड को वनडे और टी20 टीम की कप्तानी दी गई है वहीं एकमात्र टेस्ट के लिए जेसन होल्डर की कप्तानी कायम रखा गया है. होल्डर को तीनों टीमों में शामिल किया जाना लोगों को हैरान कर रहा है. सलामी बल्लेबाज डैरेन ब्रावो (Darren Bravo) को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. इसके अलावा चोटिल तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल (Shannon Gabriel) की जगह अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को टीम में बुलाया गया है.


यह भी पढ़ें: Boundary Count Rule: सचिन ने विश्व कप खत्म होते ही दी थी जो सलाह, ICC से अब बना नियम


ब्रावो, हेमिल्टन बाहर
ब्रावो ने भारत के खिलाफ चार पारियों में केवल 47 रन बनाए थे. ब्रावो के अलावा भारत के खिलाफ दूसरे मैच से टेस्ट में पदार्पण करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज जेहमर हेमिल्टन को भी अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम से बाहर रखा गया है. जोसेफ के अलावा लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन और सलामी बल्लेबाज सुनील एम्ब्रिस को भी चयनकतार्ओं ने टीम में चुना है.


टी20 में 2 नए खिलाड़ी
वेस्टइंडीज की टीम पांच नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में अफगानिस्तान के साथ तीन टी-20, तीन वनडे और एक टेस्ट मैच खेलेगी. टेस्ट मैच 27 नवंबर से शुरू होगा. इसके अलावा वनडे और टी-20 टीमों में दो नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. इनमें बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर शामिल हैं, जिन्हें वनडे और टी-20 टीमों में जगह दी गई है. इन दोनों खिलाडियों को कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपपीएल) में उनके शानदार प्रदर्शन के चलते पहली बार टीम में शामिल किया गया है.



टीम:
टेस्ट टीम-
जेसन होल्डर (कप्तान), शाई होप, जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शिमरोन हेटमेयर, शामर ब्रूक्स, रोस्टन चेज, शेन डाउरिक, सुनील एम्ब्रिस, जोमेल वारिकन, रकीम कॉर्नवाल, केमार रोच, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ.


टी-20- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, शरफेन रदरफोर्ड, ब्रैंडन किंग, फेबियन एलन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, लेंडल सिमंस, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, दिनेश रामदीन, केसरिक विलियम्स और अल्जारी जोसेफ.



वनडे- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), शाई होप, एविन लुइस, शिमरोन हेटमेयर, सुनील एम्ब्रिस, निकोलस पूरन, ब्रैंडन किंग, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श जूनियर, खेरी पियरे, शेल्डन कॉट्रेल, कीमो पॉल, अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड.
(इनपुट आईएएनएस)