Mehbooba Mufti: 'NC को केवल कुर्सी चाहिए, 5 साल में एक बार भी नहीं उठाया 370 का मुद्दा', उमर अब्दुल्ला पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती
Advertisement
trendingNow12260726

Mehbooba Mufti: 'NC को केवल कुर्सी चाहिए, 5 साल में एक बार भी नहीं उठाया 370 का मुद्दा', उमर अब्दुल्ला पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti Latest News: पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती अनंतनाग-राजौरी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. प्रचार करते हुए उन्होंने एनसी पर करारा हमला बोला. महबूबा ने कहा कि एनसी ने पिछले 5 सालों में एक बार भी 370 का मुद्दा नहीं उठाया, उन्हें केवल कुर्सी चाहिए. 

Mehbooba Mufti: 'NC को केवल कुर्सी चाहिए, 5 साल में एक बार भी नहीं उठाया 370 का मुद्दा', उमर अब्दुल्ला पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती

Mehbooba Mufti on Anantnag Rajouri Lok Sabha Seat: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद इस बार लोकसभा चुनाव में वहां का नजारा भी बदला नजर आ रहा है. पहले जहां प्रदेश में चुनाव बहिष्कार के नारे गूंजते थे, वहीं इस बार सभी पार्टियां लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील कर रही हैं. पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती और एनसी नेता उमर अब्दुल्ला में भी आपस में जंग जारी है. अनंतनाग- राजौरी सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन पने पिता के मज़ार पर पहुंचीं. इसके बाद इसके बाद NC और उमर अब्दुल्ला पर वार करते कहा कि आज़ादी से लेकर आज तक उमर और उनके दल ने केंद्र के सामने सरेंडर किया है. 370 को खोखला बनाने से लेकर चुनावों में धांधलियों तक के फैसले नेकां ने लिए, वे सब कश्मीर के हज़ारों लोगों की मौत का कारण बने हैं.  

PDP ने नेकां के मुक़ाबले हमेशा केंद्र को झुकाया है- महबूबा

महबूबा मुफ़्ती ने कहा, 'उमर अब्दुल्ला की पार्टी ने आज़ादी के बाद से कश्मीर को लेकर सभी फ़ैसले लिए हैं, जिन्हें मैं निर्णय नहीं सरेंडर कहती हूं. चुनावों में धांधली समेत सभी ग़लत फ़ैसले जो हज़ारों कश्मीरियों की मौत का कारण बन गए. उमर पर कटाक्ष करते कहा कि वे आज मुझे पर केंद्र से मिले होने का आरोप लगाते हैं. लेकिन असल में एनसी वाले खुद मोदी सरकार से मिले हुए हैं.' 

अपनी पार्टी पीडीपी की तारीफ करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'PDP ने नेकां के मुक़ाबले हमेशा केंद्र को झुकाया है, चाहे कांग्रेस हो या बीजेपी, पीडीपी ने हमेशा अपने शर्तों पर काम किया है. पीडीपी जब भी सत्ता में आई तो जनता को कम समय में बहुत कुछ दिया. जो काम पीडीपी ने गठबंधन के एजेंडे में किया, उमर अब्दुल्ला को उनमें से कोई एक काम करके दिखाए, उनके पास 60 विधायक थे और तब भी उनके ऑटोनोमी के प्रस्ताव को डस्टबिन में डाल दिया गया.'

हमारे होते अनुच्छेद 370 छुआ भी नहीं गया - पीडीपी मुखिया

मुफ़्ती बोलीं, 'नेकां की तुलना में पीडीपी ने कुछ ही समय शासन किया लेकिन हमने हज़ारों युवाओं के केस वापिस लिए, हमने बीजेपी को पाकिस्तान और अलगाववादियों से बात करने पर ज़ोर डाला. हमारे होते अनुच्छेद 370 छुआ भी नहीं गया. हमने केंद्र से बातचीत के लिए सांसदों के डेलीगेशन को कश्मीर बुलाया. यहां आने पर हुर्रियत ने उनसे बात नहीं की तो उस में महबूबा मुफ़्ती क्या कर सकती है.'

एनसी नेता केवल कुर्सी चाहते हैं- महबूबा मुफ्ती

महबूबा ने कहा, 'पिछले पांच सालों से जब से प्रदेश में अनुच्छेद 370 को हटाया गया है, तब से नेकां केवल एक ही माँग कर रही हैं कि चुनाव करवाओ, जिससे उन्हें कुर्सी मिल सके. हालांकि हमने इन सालों में यही कहा है कि केंद्र ने यह कदम उठाकर कश्मीर के साथ धोखा किया है. अनंतनाग- राजौरी सीट पर वोटिंग 25 मई को होगी. इस चुनाव में महबूबा के सामने एनसी नेता मियां अल्ताफ और अपनी पार्टी के जफर मन्हास के बीच सीधा मुकाबला बताया जा रहा है.' 

Trending news