कोरोना से पीड़ित नहीं ये क्रिकेटर, झूठी खबर देने वाले पाक पत्रकार को दिया करारा जवाब
Advertisement
trendingNow1655333

कोरोना से पीड़ित नहीं ये क्रिकेटर, झूठी खबर देने वाले पाक पत्रकार को दिया करारा जवाब

एलेक्स हेल्स ने अभी तक कोराना वायरस का टेस्ट नहीं कराया है, ऐसे में बीमारी की खबर को सही नहीं माना जा सकता, हेल्स फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं.

एलेक्स हेल्स पाकिस्तान सुपर लीग की कराची किंग्स टीम के खिलाड़ी हैं (फाइल फोटो))

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मंगलवार को रद्द कर दिया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुताबिक एक विदेशी खिलाड़ी जो कुछ दिन पहले पाकिस्तान से लौटा था, उसके शरीर में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं. वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) ने इस बात की पुष्टि की थी कि एलेक्स हेल्स (Alex Hales) भी इस बीमारी को लेकर टेस्ट कराएंगे.

  1. कोराना वायरस से पीड़ित नहीं हैं एलेक्स हेल्स.
  2. हेल्स की बीमारी को लेकर फैली अफवाह.
  3. एलेक्स हेल्स ने ऐसी खबरों को बताया बकवास.

यह भी पढ़ें- Today in Cricket: पाकिस्तानी कोच की संदिग्ध मौत, जिसने पूरी दुनिया को हिला दिया

जैसे ही ये खबर फैली, वैसे ही अफवाह उड़ने लगी कि एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं. उसके बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस एक्टिव हो गए और हेल्स की जल्द स्वास्थ्य की कामना करने लगे. खबर वायरल होता देख आनन फानन में रमीज राजा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये साफ किया कि अभी तक हेल्स की मेडिकल जांच नहीं हुई है. हेल्स खुद-ब-खुद आइसोलेशन में चले गए हैं. रमीज ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि अफवाह फैलाना बंद करें.

अजमल जामी नाम के एक पाकिस्तानी पत्रकार ने भी कहा था कि एलेक्स हेल्स कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात पर हेल्स भड़क गए उन्होंने इस ट्वीट का जवाब देते कहा कि, "अफवाह फैलाना बंद करें, ये एक खतरनाक हरकत है." अपनी फजीहत होता देख पत्रकार अजमल जामी ने ट्वीट को डिलीट कर लिया. 

एलेक्स हेल्स पीएसएल 2020 में कराची किंग्स (Karachi Kings) की तरफ खेलते हैं. कोराना वायरस के खौफ की वजह से कई विदेशी खिलाड़ियों के साथ वो टूर्नामेंट को बीच में ही छोड़कर अपने देश वापस लौट गए थे. हांलाकि सेमीफाइल से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस लीग को रद्द कर दिया. इस लीग से जुड़े सभी लोगों की मेडिकल जांच कराई जाएगी एलेक्स हेल्स भी इसी प्रक्रिया से गुजरेंगे, क्योंकि उनमें में बीमारी के कुश लक्षण पाए गए थे. हांलाकि मेडिकल जांच के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी.

Trending news