अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद खूबसूरत तस्वीर. इस वक्त अनुष्का, विराट कोहली (Virat Kohli) व बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड के एजेस बाउल स्टेडियम के हिल्टन होटल में हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड 18 से 22 जून तक साउथेम्प्टन में भिड़ेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है.ऐसे में भारतीय टीम के लिए ये इंग्लैंड दौरा बेहद लंबा होने वाला है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) इस वक्त अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) व बेटी वामिका के साथ इंग्लैंड में हैं.अनुष्का ने स्टेडियम से अपनी तस्वीर शेयर की है.
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में सख्त क्वारंटीन नियम बनाए गए हैं.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत फोटो शेयर की है, अपनी तस्वीर को पोस्ट करते हुए उन्होंने मजेदार कैप्शन लिखा, ‘काम घर मत लाओ कुछ समय के लिए विराट पर लागू नहीं होगा’. बुधवार को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की एक मुंबई एयरपोर्ट से तस्वीर सामने आई थी, जिसमें दोनों वामिका को लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होते दिख रहे हैं.
बता दें कि सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ हिल्टन होटल में क्वारंटीन हैं. एजेस बाउल स्टेडियम हिल्टन होटल के परिसर में स्थित है. जहां पर विराट अपनी फैमिली और टीम के साथ क्वारंटीन पीरियड बिता रहे हैं.
टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के लिए इंग्लैंड में सख्त क्वारनटीन नियम बनाए गए हैं. भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने खुलासा किया कि एजिस बाउल में प्रैक्टिस करने से पहले 3 दिन तक कड़े आइसोलेशन पर रहना होगा. हमें बताया गया है कि 3 दिन तक एक दूसरे से भी नहीं मिल सकते तो हम इतने दिनों तक क्वारंटीन रहेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 18 जून को साउथम्पटन में खेला जाएगा जबकि इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला चार अगस्त से नॉटिंघम में शुरू होगी. दूसरा टेस्ट 12 से 16 अगस्त को लॉडर्स पर, तीसरा 25 से 29 अगस्त को लीड्स में, चौथा दो से छह सितंबर को ओवल पर और पांचवां 10 से 14 सितंबर को मैनचेस्टर में खेला जाएगा.