India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के विशाल अंतर से पराजित करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैय. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है.
Trending Photos
India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रनों के विशाल अंतर से पराजित करके दो मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैय. इस जीत के साथ भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति को और मजबूत बना लिया है. रोहित शर्मा की टीम पहले स्थान पर बरकरार है. टीम का अंक प्रतिशत (PCT) अब 71.67 हो गया है, जो ऑस्ट्रेलिया के 62.50 से काफी आगे है. WTC फाइनल में पहुंचने की दौड़ में भारत अब सबसे आगे है.
37वीं बार 5 विकेट
बांग्लादेश चौथे दिन 158/4 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन रविचंद्रन अश्विन की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 234 रनों पर ढेर हो गई. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने 82 रन बनाए. अश्विन ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. उन्होंने अपनी 37वीं टेस्ट पांच विकेट लेने का कारनामा भी पूरा किया. अश्विन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN 1st Test: 2 'बुजुर्ग' प्लेयर ने बांग्लादेश के खिलाफ पलट दी बाजी, ये है भारत की जीत के 4 टर्निंग पॉइंट
बल्लेबाजी पर अश्विन का बड़ा बयान
अश्विन ने मैच के बाद कहा कि वह मैदान पर गेंदबाज की मानसिकता के साथ उतरते है और स्वाभाविक रूप से बल्लेबाजी कर सकते हैं. इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि वह खेल के दोनों पहलू पर पकड़ बनाने के साथ उसे साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मेरी पहचान गेंदबाजी से है ऐसे में मेरे लिए गेंदबाजी पहले है. बल्लेबाजी करना हालांकि मेरे लिए नैसर्गिक है, पिछले कुछ वर्षों में मैंने अपनी बल्लेबाजी के बारे में काफी सोचा है.''
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: भारत की जीत से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल में मचा उथल-पुथल, बांग्लादेश को नुकसान
यह पारी विशेष थी: अश्विन
अपने ऑलराउंड खेल से मैन ऑफ द मैच चुने गए अश्विन ने कहा, ''मैंने इन दोनों पहलुओं में पकड़ बनाने के अलावा इसे एक साथ आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं. मैं क्या करना चाहता हूं इसे सोचे बिना मैं जो कर रहा हूं उसे लेकर अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं. यह (शतकीय पारी) मेरे लिए संघर्ष करने और देर तक समय बिताने का मौका था. मैंने अतीत में अपनी टीम के साथियों को ऐसी परिस्थितियों से निपटते हुई कई बार देखा है. यह काफी विशेष पारी थी.''
ये भी पढ़ें: 280 रन से जीते...चेन्नई में चमके भारत के सितारे, ये हैं बांग्लादेश पर प्रचंड की जीत के 5 हीरो
चेन्नई को लेकर कही बड़ी बात
अश्विन का यह प्रदर्शन और भी खास था क्योंकि उन्होंने ऐसा अपने घरेलू मैदान पर किया. उन्होंने कहा, ''जब भी मैं चेन्नई में खेलता हूं, यह एक अद्भुत एहसास होता है. मैंने इस मैदान की दर्शक दीर्घा से कई मैच देखे हैं. इस मैदान मे अच्छा करने का अहसास खास होता है.'' मैच के चौथे दिन अश्विन की पत्नी और उनके पिता स्टैंड में मौजूद थे. उनकी दोनों बेटियों ने भी मैच लुत्फ उठाया. अश्विन की दोनों बेटियों को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ग्राउंड पर देखा गया.