India vs England: हैदराबाद टेस्ट में अश्विन को अचानक क्यों याद आए ऋषभ पंत? यशस्वी के हुए मुरीद
Advertisement
trendingNow12078304

India vs England: हैदराबाद टेस्ट में अश्विन को अचानक क्यों याद आए ऋषभ पंत? यशस्वी के हुए मुरीद

IND vs ENG, 1st Test: टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने हैदराबाद में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट लिए. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्हें भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद आई. इसकी बड़ी वजह युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल रहे. 

India vs England: हैदराबाद टेस्ट में अश्विन को अचानक क्यों याद आए ऋषभ पंत? यशस्वी के हुए मुरीद

Ravichandran Ashwin Statement: हैदराबाद में खेला जा रहा पहला टेस्ट मैच पूरी तरह से टीम इंडिया के नाम रहा. तीनों सेशन में भारत ने दबदबा बनाते हुए पहले इंग्लैंड को 246 रन पर समेटा. इसके बाद भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की क्लास ली. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 119 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा(24 रन) के रूप में भारत का एकमात्र विकेट गिरा है. यशस्वी 76 रन और शुभमन गिल 14 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं. स्टंप्स के बाद अश्विन को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की याद आई. अश्विन ने यशस्वी की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए पंत को याद किया. बता दें कि पंत 2022 में हुआ भयनाक कार एक्सीडेंट के बाद से टीम इंडिया से बाहर हैं. वह अपनी रिकवरी को लेकर अपडेट भी देते रहते हैं.

यशस्वी को देख याद आए पंत   

पहले टेस्ट में इंग्लैंड की पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्नन अश्विन ने कहा कि यशस्वी जायसवाल को खेलता देख उन्हें ऋषभ पंत की याद आती है. दिन के खेल के बाद अश्विन ने कहा, 'रोहित और यशस्वी ने जिस तरह से खेला है वह काबिल ए तारीफ है. यशस्वी जिस बैकग्राउंड से आते हैं, उन्हें देखकर बेहद अच्छा लगता है. उन्हें खेलता देखकर ऋषभ पंत की याद आती है. बाएं हाथ के स्पिनर को खेलता देखने का उनका तरीका पंत जैसा ही है.' 

बॉलिंग को लेकर बोले अश्विन 

अश्विन ने 68 रन पर तीन विकेट लिए, जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 88 रन पर तीन विकेट झटके, जिससे इंग्लैंड पहली पारी में 246 रन पर सिमट गया. भारत ने इसके जवाब में स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं और वह पहली पारी में 127 रन से पीछे है. अश्विन ने अपनी गेंदबाजी पर कहा, 'पहले सेशन में पिच में नमी थी, जिस वजह से पिच में गति थी, लेकिन बीतते समय के साथ पिच धीमी होती चली गई और गेंद स्लिप फील्डर्स के पास तक कैरी भी नहीं कर पा रही थी. इंग्लैंड का 240 का स्कोर चुनौतीपर्ण टोटल था, लेकिन मैं हमेशा एक गेंदबाज के तौर पर नया करने की कोशिश करता हूं.'

यशस्वी ने की खूंखार अंदाज में बल्लेबाजी 

यशस्वी पहले दिन 70 गेंदों में 76 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की पहले दिन बेरहमी से पिटाई की. भारत की पारी की शुरुआत यशस्वी के चौके से हुई. वहीं, उन्होंने दूसरे ओवर में ही दो छक्के लगाकर इरादे साफ कर दिए कि वह खूंखार अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं. यशस्वी ने T20 स्टाइल में बैटिंग करते हुए मात्र 47 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उनकी अब तक की पारी में 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. दूसरे दिन जब वह बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनकी नजर सेंचुरी पर होगी. वहीं, भारतीय बल्लेबाज बड़ी लीड लेकर मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेंगे.

(एजेंसी इनपुट के साथ) 

Trending news