Bangladesh vs Nepal: एशिया कप 2023 का आगाज धमाकेदार अंदाज में हुआ है. टूर्नामेंट का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. ये दोनों टीमें अपने अहम खिलाड़ियों के बिना इस टूर्नामेंट में खेल रही हैं.
Trending Photos
Bangladesh vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का दूसरा मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. पिछली बार एशिया कप का खिताब श्रीलंका ने ही जीता था, हालांकि वो टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला गया है. दोनों ही टीमों के कुछ अहम खिलाड़ी इस समय चोटिल है. दोनों टीमों की नजर अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों से उबरकर जीत से अभियान शुरु करने पर रहने वाली है. पिछले कुछ सालों में श्रीलंका और बांग्लादेश की प्रतिद्वंदता भारत और पाकिस्तान को टक्कर दे रही है, ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. इस मैच के दौरान फैंस को खिलाड़ियों से नागिन डांस की भी उम्मीद होगी. ये दोनों टीमें कई मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ जीत का जश्न मनाते समय नागिन डांस करती हुई देखी गईं हैं.
इन स्टार खिलाड़ियों के बिना खेलेगी श्रीलंका
छह बार की चैंपियन श्रीलंका एशिया कप में अपने अभियान की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करेगी लेकिन टीम अपने मुख्य खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा, दुश्मंता चामीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका के बिना होगी. हालांकि टीम के कप्तान दासुन शनाका को भरोसा है कि इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में बाकी खिलाड़ी उनकी अनुपस्थिति में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. शनाका ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हम चोटों को नियंत्रित नहीं कर सकते. दुर्भाग्य से हमारे जो खिलाड़ी चोटिल हुए वो बड़े खिलाड़ी हैं. लेकिन हमारी टीम युवा है और यह उनके लिए अच्छा अनुभव होगा और हम टूर्नामेंट में अच्छा करने का प्रयास करेंगे.'
बांग्लादेश को भी खलेगी इस स्टार खिलाड़ी की कमी
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी लिटन दास जैसे अनुभवी खिलाड़ी की अनुपस्थिति पर निराशा व्यक्त की है. लेकिन उन्होंने कहा कि उनके पास एशिया कप में लिटन दास की कमी को पूरा करने के लिए काफी खिलाड़ी हैं. बांग्लादेश टीम अनुभवी दास, तमीम इकबाल और इबादत हुसैन के बिना होगी इस टूर्नामेंट में खेल रही है. ये सभी अलग-अलग कारणों से बाहर हो गए हैं. दास वायरल बुखार से नहीं उबर सके हैं जबकि इकबाल और हुसैन चोटिल हैं.
एशिया कप के लिए श्रीलंका की टीम:
दासुन शनाका (कप्तान), पाथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने, कुसाल परेरा, कुसाल मेंडिंस (उपकप्तान), चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, सादीरा समरविक्रमा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलांगे, माथिशा पाथिराना, कासुन रजीता, दुशान हेमंता, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशान.
एशिया कप के लिए बांग्लादेश की टीम:
शाकिब अल हसन (कप्तान), नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, मुश्फिकर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमिम हुसैन, तंजिद हसन तमीम, तंजिम हसन शाकिब, अनामुल हक बिजॉय.