Asia cup 2023 से पहले झूम उठेंगे भारत-PAK के क्रिकेट फैंस! इस खबर ने अचानक मचा दी सनसनी
Advertisement
trendingNow11829750

Asia cup 2023 से पहले झूम उठेंगे भारत-PAK के क्रिकेट फैंस! इस खबर ने अचानक मचा दी सनसनी

IND vs PAK: एशिया कप 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर एक खबर ने अचानक सनसनी मचा दी है. बता दें कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 टूर्नामेंट खेला जाएगा. 

Asia cup 2023 से पहले झूम उठेंगे भारत-PAK के क्रिकेट फैंस! इस खबर ने अचानक मचा दी सनसनी

Asia cup 2023: एशिया कप 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे. एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के महामुकाबले को लेकर एक खबर ने अचानक सनसनी मचा दी है. बता दें कि 30 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप 2023 टूर्नामेंट खेला जाएगा. एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका के अलावा नेपाल की टीम भाग लेगी. टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी. इस साल वनडे वर्ल्ड कप के आयोजन के कारण एशिया कप 2023 भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा.

एशिया कप 2023 से पहले झूम उठेंगे भारत-PAK के क्रिकेट फैंस!

एशिया कप 2023 में भारत का पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 10 सितंबर को सुपर-4 चरण में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान आपस में भिड़ सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 के लिए मैच के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है. बता दें कि एशिया कप में अब तक भारत ने सर्वाधिक 7 बार खिताब जीता है. भारत के बाद एशिया कप का सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने 6 बार खिताब पर कब्जा किया है.

इस खबर ने अचानक मचा दी सनसनी 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए बड़ा ऐलान किया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने ऐलान किया है कि एशिया कप 2023 के लिए मैचों के टिकट pcb.bookme.pk पर खरीदे जा सकते हैं. एशिया कप 2023 के लिए मैच के टिकटों की बिक्री गुरुवार 17 अगस्त को ही शुरू हो चुकी है. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाले एशिया कप 2023 मैच के टिकट pcb.bookme.pk पर खरीदे जा सकते हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में महामुकाबला खेला जाएगा. 

एक आईडी कार्ड पर 2 टिकट

बता दें कि क्रिकेट फैंस एशिया कप 2023 के लिए मैचों के टिकट एक आईडी कार्ड पर चार ही बुक कर सकते हैं. भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक आईडी कार्ड पर 2 टिकट ही खरीदे जा सकते हैं. जो क्रिकेट फैंस हॉस्पिटैलिटी बॉक्स से मैच देखना चाहते हैं, वे Ticketing@pcb.com.pk पर अपना ईमेल भेज सकते हैं. एशिया कप 2023 के मैच लाहौर, मुल्तान, कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे.

एशिया कप 2023 का पूरा शेड्यूल (30 अगस्त - 17 सितंबर 2023)

ग्रुप स्टेज

30 अगस्त: पाकिस्तान बनाम नेपाल, मुल्तान
31 अगस्त: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका, कैंडी
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम भारत, कैंडी
4 सितंबर: भारत बनाम नेपाल, कैंडी
5 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, लाहौर

सुपर-4

6 सितंबर: ए1 बनाम बी2, लाहौर
9 सितंबर: बी1 बनाम बी2, कोलंबो
10 सितंबर: ए1 बनाम ए2, कोलंबो
12 सितंबर: ए2 बनाम बी1, कोलंबो
14 सितंबर: ए1 बनाम बी1, कोलंबो
15 सितंबर: ए2 बनाम बी2, कोलंबो
17 सितंबर: फाइनल, कोलंबो

Trending news