बाबर आजम की तुलना करते हुए विराट का लिया नाम! AUS क्रिकेटर ने कह दी ऐसी बात
Advertisement
trendingNow11992069

बाबर आजम की तुलना करते हुए विराट का लिया नाम! AUS क्रिकेटर ने कह दी ऐसी बात

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच अक्सर तुलना होती है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का भी जिक्र होता है.

बाबर आजम की तुलना करते हुए विराट का लिया नाम! AUS क्रिकेटर ने कह दी ऐसी बात

Babar Azam vs Steve Smith: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच अक्सर तुलना होती है. इनमें ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का भी जिक्र होता है. अब पाकिस्तान में जन्मे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने भी बाबर और स्मिथ के बीच तुलना में विराट का जिक्र किया है.

14 दिसंबर से पाक-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज

नए कप्‍तान शान मसूद के नेतृत्व में पाकिस्‍तान (Pakistan cricket team) अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा. इसके लिए पाकिस्तानी टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. इसी बीच ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज उस्‍मान ख्‍वाजा (Usman Khawaja) ने अपनी राय रखी है. ख्वाजा ने कहा कि बाबर उनकी टीम यानी ऑस्ट्रेलिया के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. ख्‍वाजा ने यहां तक कहा कि ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले पाकिस्तान की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक है.

बाबर पर होंगी निगाहें

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में पाकिस्तान के लिए नंबर-3 पर उतरने वाले बाबर आजम पर सभी की निगाहें रहेंगी. बाबर ने ऑस्‍ट्रेलिया के पिछले दौरे में 2 टेस्‍ट मैचों में एक शतक की बदौलत 52.5 के औसत से 278 रन बनाए थे. बाबर को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाजों में एक बताते हुए ख्‍वाजा ने कहा कि बाबर इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

विराट का लिया नाम

36 साल के ख्वाजा ने कहा, ‘बाबर तीनों फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर में महानतम बल्लेबाजों में शामिल हैं. जब ये दोनों (बाबर और स्मिथ) ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे तो ये रोमांचक मुकाबला होगा. बाबर की स्मिथ से तुलना करना लगभग स्मिथ की विराट कोहली से तुलना करने जैसा है. वे केवल पाकिस्‍तान में नहीं बल्कि ऑस्‍ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी शानदार प्रदर्शन करते हैं. पिछली बार भी उन्‍होंने यहां (ऑस्ट्रेलिया में) शतक जड़ा था.’ उन्होंने साथ ही कहा कि अब्दुल्ला शफीक और इमाम उल हक भी पाकिस्तान को मजबूत टीम बनाते हैं.

Trending news