17 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में खेलेंगे टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला, ऑस्ट्रेलिया ने पिंक बॉल टेस्ट में नहीं गंवाया है एक भी मैच.
Trending Photos
कोलकाता: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 17 दिसंबर से एडिलेड (Adelaide) के मैदान पर होगा. इस सीरीज का पहला डे-नाइट मुकाबला गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी नजर आता है. ऐसे में टीम इंडिया को जीत दर्ज करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा.
भारत का गुलाबी गेंद टेस्ट का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के पास महज एक डे-नाइट मैच का अनुभव है. टीम इंडिया (Team India) ने पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेला था. जिसमें भारत ने पारी और 46 रन से जीत हासिल की थी.
ICC Test Ranking: Virat kohli को हुआ बड़ा फायदा, Pujara और Rahane टॉप 10 में शामिल
पिंक बॉल टेस्ट में अनबीटेबल है ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और ये कहना गलत नहीं होगा कि कंगारुओं को उन्हीं के मैदान पर पिंक बॉल टेस्ट में हराना आसान नहीं है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 7 डे-नाइट टेस्ट खेले हैं जिसमें से वह एक भी मुकाबला नहीं हारा है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया को घरेलू मैदान का फायदा होगा और अनुभव के मामले में भी कंगारुओं का पलड़ा काफी भारी है. ऐसे में अपने 100 फीसदी रिकॉर्ड से वो ये साफ कर देता है कि टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ी परीक्षा होगी.
डे-नाइट टेस्ट का बादशाह है ऑस्ट्रेलिया
अब तक कुल 14 अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच 27 नवंबर 2015 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी. वहीं डे-नाइट में अब तक का सबसे बड़े स्कोर भी ऑस्ट्रेलिया के नाम है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा 589 रन का स्कोर खड़ा किया था. इस मैच में पाकिस्तान को पारी और 48 रन से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.