भारतीय टीम पर विवादित बयान देकर बुरी तरह फंसे Tim Paine, अब देने लगे सफाई
Advertisement
trendingNow1900725

भारतीय टीम पर विवादित बयान देकर बुरी तरह फंसे Tim Paine, अब देने लगे सफाई

टीम इंडिया ने इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं के घर में लगातार दूसरी सीरीज में मात दी. भारत से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Tim Paine ने एक विवादित बयान दिया.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इस साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन्हीं के घर में लगातार दूसरी सीरीज में मात दी. भारत ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. भारत से सीरीज हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने एक विवादित बयान दिया. जिसके बाद चारों तरफ उनकी आलोचना की जा रही है. 

  1. भारत पर विवादित बयान देकर फंसे पेन
  2. अब देने लगे अपनी ही सफाई 
  3. भारत से हार के बाद दिया था बयान 

अब पेन ने दी सफाई

टिम पेन (Tim Paine) ने कहा कि वो अपने इस बयान पर कायम हैं कि भारत के ‘साइडशो’ के कारण उनकी टीम का ध्यान बंटा लेकिन उन्होंने स्पष्ट किया कि वह जनवरी में भारत के हाथों मिली हार का बहाना नहीं बना रहे थे. बता दें कि भारतीय टीम के ‘साइडशो’ वाले बयान पर पेन की काफी आलोचना हुई है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट के साथ पॉडकास्ट में खुद यह बात कही.

उन्होंने ‘गिली एंड गोस पॉडकास्ट’ में शुक्रवार को कहा ,‘मुझसे कई बातें पूछी गई थी जिनमें भारत के खिलाफ खेलने की चुनौती संबंधी सवाल शामिल थे. उस पर मैंने कहा कि भारतीय टीम ध्यान बंटाने में माहिर है.’ पेन ने कहा,‘उस समय लगातार बात हो रही थी कि वे ब्रिसबेन में नहीं खेलेंगे. वे बार-बार दस्तानें बदल रहे थे और फिजियो को बुला रहे थे. मैंने बस इतना कहा कि उससे ध्यान बंट गया और कई बार गेंद पर से ध्यान हट गया.’

सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

पेन (Tim Paine) ने कहा, ‘मैंने यह भी कहा कि उन्होंने खुद को साबित किया और वे जीत के हकदार थे लेकिन उस बात को काट दिया गया. भारतीय समर्थक सोशल मीडिया पर मेरी भर्त्सना कर रहे हैं. उनका कहना है कि मैं बहाना बना रहा हूं लेकिन ऐसा नही है.’

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पर रहती है नजर

उन्होंने कहा,‘जब भी कोई ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बोलता है तो सभी की नजरें उस पर रहती हैं. इसमें कोई शक नहीं. यह काफी लंबा इंटरव्यू था. मैं कोई बहाना नहीं बना रहा था.’ पेन ने कहा, ‘मुझे भारतीय प्रशंसक पसंद है. कई बार आलोचना बुरी भी नहीं लगती. मैंने कैच छोड़े तो मेरी आलोचना हुई जिसमें कोई बुराई नहीं थी. मुझे उनका जुनून पसंद है. वे क्रिकेट से बहुत प्यार करते हैं.’

Trending news