Axar Patel: टीम इंडिया के पिता बने खिलाड़ियों की लिस्ट में अक्षर पटेल का भी नाम शामिल हो गया है. 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. पिछले साल सितंबर में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने थे और अब इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है.
Trending Photos
Axar Patel: टीम इंडिया के पिता बने खिलाड़ियों की लिस्ट में अक्षर पटेल का भी नाम शामिल हो गया है. 2024 में रोहित शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार पिता बने. पिछले साल सितंबर में स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिता बने थे और अब इस लिस्ट में एक नया नाम और जुड़ गया है. स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी 19 दिसंबर को पिता बने और अब बेटे की झलक भी दिखा दी है और बेटे को टीम इंडिया की जर्सी पहनाई.
बेटे का नाम रखा हक्ष
भारतीय स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अपने बेटे हक्ष पटेल की झलक दिखाई. जिसे भारत की राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनाई गई. अक्षर ने एक क्यूट सी फोटो शेयर करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा. फोटो में हक्ष पटेल अपने माता-पिता का हाथ थामे हुए हैं. बेटे के जन्म के चलते अश्विन के संन्यास के बाद अक्षर बीजीटी के लिए भारतीय टीम के साथ शामिल नहीं हुए थे.
अक्षर ने लिखा पोस्ट
अक्षर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'वह अब भी लेग से ऑफ साइड को समझ रहा है लेकिन हम उसे आप सभी से मिलवाने का इंतजार नहीं कर सकते. दुनिया हक्ष पटेल का स्वागत करो, भारत का सबसे छोटा, फिर भी सबसे बड़ा प्रशंसक और हमारे दिल का सबसे खास टुकड़ा.'
ये भी पढ़ें.. Vinod Kambli: बी.पी लो.. तेज बुखार, ICU में विनोद कांबली, डॉक्टर ने दिया पूरा अपडेट
पिछले साल हुई थी अक्षर की शादी
अक्षर पटेल की शादी 2023 में हुई थी. भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि अक्षर को आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए नहीं चुना गया, क्योंकि उनके परिवार में हाल ही में एक बच्चा शामिल हुआ है. नवंबर में रोहित दूसरी बार पिता बने थे और बेटे का नाम अहान रखा है. साल की शुरुआत में विराट की पत्नी अनुष्का ने अकाय को जन्म दिया था.